ETV Bharat / state

मंत्री के हत्यारे पहुंचे सलाखों के पीछे, जानिए क्यों रची गई थी साजिश - Mantri yadav Murder case - MANTRI YADAV MURDER CASE

Mantri yadav Murder case दुर्ग बस स्टैंड पार्किंग ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है.इस केस से जुड़े अन्य आरोपी फरार हैं. जिन्हें पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.Police arrested three accused

Mantri yadav Murder case
मंत्री के हत्यारे पहुंचे सलाखों के पीछे (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 24, 2024, 8:03 PM IST

मंत्री के हत्यारे पहुंचे सलाखों के पीछे (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार की हत्या करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.दुर्ग पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.ये तीनों आरोपी हत्या के बाद मौके से बिना किसी सबूत छोड़े फरार हुए थे.लेकिन दुर्ग पुलिस ने अपने सूत्रों और तकनीक के जरिए आरोपियों की गर्दन दबोच ली.वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश दूसरे जिलों में जारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो गाड़ी,दो धारदार चाकू और दूसरे सामान जब्त किया है.

कैसे हुई थी हत्या ?: बस स्टैंड पर साइकिल पार्किंग का ठेका चलाने वाले ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या हुई थी. मंत्री 21 मई की रात लगभग 7:30 बजे अपने साथी बहराम यादव के साथ शराब पीने के लिए नयापारा देसी शराब दुकान गया था. वापसी में वह रात लगभग 8:15 बजे गंजपारा नाका चौक के पास पहुंचा. इस दौरान योजनाबद्ध तरीके से अजय दुबे का भतीजा आरोपी अक्षत दुबे, अमिताभ दुबे, शुभम शर्मा पंडित, वंश राजपूत दो मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां पहुंचे. सभी लोगों ने मिलकर मंत्री यादव को घेर लिया. इसके बाद चारों ने गाली गलौज करते हुए पहले हाथ मुक्के से मारपीट की. इसके बाद धारदार चाकू से वार किया.

क्यों की गई हत्या ?: गंभीर रूप से घायल मंत्री यादव को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद ही मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी, एसीसीयू की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरु की थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक पूर्व पार्षद अजय दुबे के साथ मंत्री यादव की दुश्मनी चल रही थी. इसी दुश्मनी का बदला लेने की नीयत से अजय दुबे के भतीजे अक्षत दुबे ने यह योजना बनाई थी.इसके बाद घटना को अंजाम दिया.

''पुरानी रंजिश को लेकर अक्षत दुबे ने हत्या की योजना बनाई थी.सभी मौके की तलाश में थे.21 मई को मंत्री यादव अक्षत को शराब दुकान में दिखा.इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मौके पर ही प्लान बनाया.इसके बाद घात लगाकर मंत्री यादव पर हमला कर दिया.'' - जितेंद्र शुक्ला,एसपी

फरार आरोपियों की तलाश जारी : ठेकेदार मंत्री यादव पर 21 मई को अज्ञात आरोपियों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया था. मंत्री यादव बुरी तरह से घायल हो गया था.जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया.लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान मंत्री की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की.पुलिस ने तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है,दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि आरोपी अक्षत दुबे,शुभम शर्मा और वंश राजपूत को पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम लगी हुई है.

बेरला के डीसीबी बैंक में किसान से धोखाधड़ी, खाते से 1.40 लाख पार, आरोपों के घेरे में पूर्व बैंक मैनेजर - BEMETARA BANK FRAUD
पूर्व सीएम के गढ़ में 'मंत्री' की हत्या,जानिए क्यों रची गई साजिश, पुलिस के हाथ अब तक खाली - Durg massacre
कवर्धा में जुआरी बेटे से तंग आकर मां बाप ने की हत्या, दोनों गिरफ्तार - KAWARDHA MURDER CASE

मंत्री के हत्यारे पहुंचे सलाखों के पीछे (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार की हत्या करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.दुर्ग पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.ये तीनों आरोपी हत्या के बाद मौके से बिना किसी सबूत छोड़े फरार हुए थे.लेकिन दुर्ग पुलिस ने अपने सूत्रों और तकनीक के जरिए आरोपियों की गर्दन दबोच ली.वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश दूसरे जिलों में जारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो गाड़ी,दो धारदार चाकू और दूसरे सामान जब्त किया है.

कैसे हुई थी हत्या ?: बस स्टैंड पर साइकिल पार्किंग का ठेका चलाने वाले ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या हुई थी. मंत्री 21 मई की रात लगभग 7:30 बजे अपने साथी बहराम यादव के साथ शराब पीने के लिए नयापारा देसी शराब दुकान गया था. वापसी में वह रात लगभग 8:15 बजे गंजपारा नाका चौक के पास पहुंचा. इस दौरान योजनाबद्ध तरीके से अजय दुबे का भतीजा आरोपी अक्षत दुबे, अमिताभ दुबे, शुभम शर्मा पंडित, वंश राजपूत दो मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां पहुंचे. सभी लोगों ने मिलकर मंत्री यादव को घेर लिया. इसके बाद चारों ने गाली गलौज करते हुए पहले हाथ मुक्के से मारपीट की. इसके बाद धारदार चाकू से वार किया.

क्यों की गई हत्या ?: गंभीर रूप से घायल मंत्री यादव को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद ही मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी, एसीसीयू की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरु की थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक पूर्व पार्षद अजय दुबे के साथ मंत्री यादव की दुश्मनी चल रही थी. इसी दुश्मनी का बदला लेने की नीयत से अजय दुबे के भतीजे अक्षत दुबे ने यह योजना बनाई थी.इसके बाद घटना को अंजाम दिया.

''पुरानी रंजिश को लेकर अक्षत दुबे ने हत्या की योजना बनाई थी.सभी मौके की तलाश में थे.21 मई को मंत्री यादव अक्षत को शराब दुकान में दिखा.इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मौके पर ही प्लान बनाया.इसके बाद घात लगाकर मंत्री यादव पर हमला कर दिया.'' - जितेंद्र शुक्ला,एसपी

फरार आरोपियों की तलाश जारी : ठेकेदार मंत्री यादव पर 21 मई को अज्ञात आरोपियों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया था. मंत्री यादव बुरी तरह से घायल हो गया था.जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया.लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान मंत्री की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की.पुलिस ने तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है,दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि आरोपी अक्षत दुबे,शुभम शर्मा और वंश राजपूत को पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम लगी हुई है.

बेरला के डीसीबी बैंक में किसान से धोखाधड़ी, खाते से 1.40 लाख पार, आरोपों के घेरे में पूर्व बैंक मैनेजर - BEMETARA BANK FRAUD
पूर्व सीएम के गढ़ में 'मंत्री' की हत्या,जानिए क्यों रची गई साजिश, पुलिस के हाथ अब तक खाली - Durg massacre
कवर्धा में जुआरी बेटे से तंग आकर मां बाप ने की हत्या, दोनों गिरफ्तार - KAWARDHA MURDER CASE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.