मसूरी: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में टिहरी लोकसभा के कांग्रेस प्रभारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने मसूरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही उनको जीत का मंत्र दिया. इस मौके पर उन्होंने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने के निर्देश दिए. वहीं, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने टिहरी लोकसभा से कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश की.
पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि साल 2024 कांग्रेस का है. उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस पांचों लोकसभा सीट जीतेगी. जबकि, देश में 300 से ज्यादा सीट जीत कर केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के कई प्रत्याशी अपना नाम दे रहे हैं. उन सभी नाम को स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा. जिसके बाद हाईकमान की ओर से लोकसभा के प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से यूनिफॉर्म सिविल कोड को विधानसभा में पास कराकर जोरों शोरों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर कितना सफल होगा? यह देखना होगा. मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यूसीसी गैर तांत्रिक तरीके से विधानसभा में पेश किया गया. जबकि, बिल आने से पहले जनता के बीच लाकर सुझाव लिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी देवस्थानम बोर्ड बनाया गया. जिसको लेकर जनता से राय नहीं ली गई, ना ही पंडा समाज से राय ली गई. जिसके बाद भारी विरोध के बाद सरकार को देवस्थानम बोर्ड को भंग करना पड़ा. इसी तरह से ही कृषि कानून बनाया गया और ट्रांसपोर्ट को लेकर कानून बनाया गया. जनता के विरोध के बाद इन्हें वापस लेना पड़ा.
मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि बीजेपी जनता के हित के लिए नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए काम कर रही है. बीजेपी कांग्रेस पार्टी को कमजोर समझने की गलतफहमी कर रही है. कांग्रेस ने ही देश का विकास किया. जिन योजनाओं का आज बीजेपी सरकार क्रियान्वयन किया जा रहा है, उन योजनाओं को कांग्रेस ने लाया था. उन्होंने कहा कि 10 साल की बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है.
उत्तराखंड में इन 10 सालों में एक भी इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई कॉलेज नहीं बनाए गए. महंगाई चरम पर है. जिसने आम लोगों की परेशान कर दिया है. उन्होंने कहा कि 2024 कांग्रेस का है. उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट कांग्रेस जीतेगी और केंद्र में भी 300 से ज्यादा सीट जीतकर कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें-
- चुनाव में अग्निपथ योजना को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, सत्ता में वापसी आने पर युवाओं को दिया पुरानी भर्ती का भरोसा
- महिला कांग्रेस ने लॉन्च किया 'नारी न्याय, हैं तैयार हम' अभियान का पोस्टर, कई मुद्दों पर सरकार को घेरा
- अग्रवाल दंपति के BJP ज्वाइन करने पर आग बबूला हुई कांग्रेस, कहा- अवसरवादी नेता भाजपा को मुबारक