ETV Bharat / state

मनोज राय हत्या कांड : मुख्तार के खिलाफ मृतक के पिता का बयान कोर्ट में दर्ज - मनोज राय हत्या मुख्तार अंसारी पेशी

गाजीपुर में मनोज राय हत्याकांड में मृतक के पिता का बयान कोर्ट में दर्ज हुआ. इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्तार अंसारी की भी पेशी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 9:33 PM IST

गाजीपुर में मनोज राय हत्याकांड में मृतक के पिता का बयान कोर्ट में दर्ज हुआ.

गाजीपुर : कोर्ट में मंगलवार को मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर बहुचर्चित मनोज राय हत्याकांड में सुनवाई हुई. कोर्ट में मृतक मनोज राय के पिता वादी शैलेंद्र राय का बयान दर्ज हुआ. अब 2 मार्च को मामले की अगली सुनवाई होगी. इस दौरान कार्यवाही में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी भी वर्चुअली पेश हुआ. इसकी पुष्टि मुख्तार अंसारी पक्ष के वकील लियाकत अली ने की है. मनोज राय की हत्या मामले में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 10 लोग आरोपी हैं. इस मामले में आरोपियों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि तीन आरोपियों को हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिला हुआ है. वहीं दो आरोपी पुलिस रिकॉर्ड मे फरार हैं. बाकी अन्य जेल में बंद हैं.

जनवरी 2023 में मृतक मनोज राय के पिता ने मोहम्दाबाद कोतवाली में अपने बेटे मनोज राय की हत्या का केस दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके बेटे को मुख्तार अंसारी ने ठेके पट्टे के मामले में घर से बुलवाया था. 15 जुलाई 2001 को बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसका शव लावारिस हालत में उसरी चट्टी थानांतर्गत कोतवाली मोहम्दाबाद में मिला था. वादी ग्राम सगराव, जिला बक्सर, बिहार का है और मुख्तार से डर गया था. लेकिन जब मुख्तार के खिलाफ अन्य लोगों को न्याय मिला तो उसने भी पुलिस में शिकायत की थी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर केस अदालत में फाइल किया है. इसमें शैलेंद्र राय ने जमानती वारंट के बाद उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया. शैलेंद्र राय के कोर्ट में बयान की पुष्टि मुख्तार के वकील लियाकत ने भी की है और बताया कि कोर्ट ने वादी के पूर्व में मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए 164 के बयान की कॉपी भी मंगाई है, जिसमें अभी मुख्य विवेचना बाकी है.

लियाकत अली ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान मुख्तार अंसारी अदालत में वर्चुअल पेश थे और चुप थे. बता दें कि बीते 15 जुलाई 2001 में गाजीपुर में उसरी चट्टी कांड हुआ था, जिसमें मुख्तार अंसारी पक्ष का आरोप है कि उनके काफिले पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें मुख्तार के सरकारी गनर, एक सहयोगी की गोली लगने से मौत हो गई थी. उसमें एक हमलावर भी मारा गया था, जिसकी शिनाख्त नहीं हुई थी. उसी अज्ञात लावारिस की पहचान बाद में मनोज राय के रूप में हुई थी. इस केस में माफिया बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह के साथ अन्य लोगों पर केस लखनऊ की कोर्ट में चल रहा है. फिलहाल मनोज राय के पिता का सामना बयान दर्ज कराते वक्त कोर्ट में मुख्तार अंसारी से भी हुआ. मामले में अगली तारीख 2 मार्च पड़ी है. जिसमें आगे जिरह और बहस की अहम कार्यवाही होगी.

यह भी पढ़ें : वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुआ मुख्तार अंसारी, दो मामलों की हुई सुनवाई

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड कंपनी का खाता सीज, 2 करोड़ 35 पैंतीस लाख रुपये जब्त

गाजीपुर में मनोज राय हत्याकांड में मृतक के पिता का बयान कोर्ट में दर्ज हुआ.

गाजीपुर : कोर्ट में मंगलवार को मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर बहुचर्चित मनोज राय हत्याकांड में सुनवाई हुई. कोर्ट में मृतक मनोज राय के पिता वादी शैलेंद्र राय का बयान दर्ज हुआ. अब 2 मार्च को मामले की अगली सुनवाई होगी. इस दौरान कार्यवाही में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी भी वर्चुअली पेश हुआ. इसकी पुष्टि मुख्तार अंसारी पक्ष के वकील लियाकत अली ने की है. मनोज राय की हत्या मामले में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 10 लोग आरोपी हैं. इस मामले में आरोपियों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि तीन आरोपियों को हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिला हुआ है. वहीं दो आरोपी पुलिस रिकॉर्ड मे फरार हैं. बाकी अन्य जेल में बंद हैं.

जनवरी 2023 में मृतक मनोज राय के पिता ने मोहम्दाबाद कोतवाली में अपने बेटे मनोज राय की हत्या का केस दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके बेटे को मुख्तार अंसारी ने ठेके पट्टे के मामले में घर से बुलवाया था. 15 जुलाई 2001 को बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसका शव लावारिस हालत में उसरी चट्टी थानांतर्गत कोतवाली मोहम्दाबाद में मिला था. वादी ग्राम सगराव, जिला बक्सर, बिहार का है और मुख्तार से डर गया था. लेकिन जब मुख्तार के खिलाफ अन्य लोगों को न्याय मिला तो उसने भी पुलिस में शिकायत की थी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर केस अदालत में फाइल किया है. इसमें शैलेंद्र राय ने जमानती वारंट के बाद उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया. शैलेंद्र राय के कोर्ट में बयान की पुष्टि मुख्तार के वकील लियाकत ने भी की है और बताया कि कोर्ट ने वादी के पूर्व में मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए 164 के बयान की कॉपी भी मंगाई है, जिसमें अभी मुख्य विवेचना बाकी है.

लियाकत अली ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान मुख्तार अंसारी अदालत में वर्चुअल पेश थे और चुप थे. बता दें कि बीते 15 जुलाई 2001 में गाजीपुर में उसरी चट्टी कांड हुआ था, जिसमें मुख्तार अंसारी पक्ष का आरोप है कि उनके काफिले पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें मुख्तार के सरकारी गनर, एक सहयोगी की गोली लगने से मौत हो गई थी. उसमें एक हमलावर भी मारा गया था, जिसकी शिनाख्त नहीं हुई थी. उसी अज्ञात लावारिस की पहचान बाद में मनोज राय के रूप में हुई थी. इस केस में माफिया बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह के साथ अन्य लोगों पर केस लखनऊ की कोर्ट में चल रहा है. फिलहाल मनोज राय के पिता का सामना बयान दर्ज कराते वक्त कोर्ट में मुख्तार अंसारी से भी हुआ. मामले में अगली तारीख 2 मार्च पड़ी है. जिसमें आगे जिरह और बहस की अहम कार्यवाही होगी.

यह भी पढ़ें : वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुआ मुख्तार अंसारी, दो मामलों की हुई सुनवाई

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड कंपनी का खाता सीज, 2 करोड़ 35 पैंतीस लाख रुपये जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.