करनाल: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार का आज यानी 23 मई को आखिरी दिन है. इस मौके पर हरियाणा में करनाल की लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने अपने दस सालों में हरियाणा और भारत में चलाई गई योजनाओं के बारे में चर्चा की. वहीं, उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.
'सूबे की दस सीटें बीजेपी जीतेगी': मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी ने मीडिया पर गलत टिप्पणी की है. बीते साढ़े 9 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के हर क्षेत्र में नौकरियां लगी है. जिसके चलते प्रदेश की सभी दस सीटें बीजेपी जीतेगी. कांग्रेस के राज में जातिवाद, भ्रष्टाचार और क्षेत्रवाद था. राजेंद्र आर्य ने बीजेपी ज्वाइन की, राजेंद्र करनाल विधानसभा के उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी थे. राजेंद्र आर्य एक किसान नेता के तौर पर हरियाणा में अपनी पहचान रखते हैं. अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास रखते हुए भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है और उनको अपना समर्थन दिया है.
'बीजेपी पर लगाए गलत आरोप': मनोहर लाल ने दिल्ली सरकार द्वारा यमुना नदी के पानी के ऊपर उठाए गए मुद्दे के ऊपर उन्होंने कहा कि दिल्ली का पानी हरियाणा ने बंद कर दिया ये झूठ फैलाया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हम दिल्ली को ज्यादा पानी दे रहे हैं. जिसमें हमारे पास ज्यादा पानी होता है, तो हम उस समय समझौता के अनुसार उनको ज्यादा पानी दे देते हैं. लेकिन यह आरोप लगाना गलत है कि उनको पानी कम दिया जा रहा है. चुनाव के समय में ऐसे बयान जारी करना उनको शोभा नहीं देती. जानबूझकर वह बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
'गलत गतिविधियों को अंजाम देने पर बख्शा नहीं जाएगा': वहीं, उन्होंने किसानों के ऊपर और किसान आंदोलन के बारे में बात करते हुए कहा, कि किसान कहते हैं हमें दिल्ली जाने से रोकता है. बीते समय में दिल्ली में जाकर लाल किले पर जाकर जो किया गया वो देश ने देखा है. लाल किला, इंडिया गेट मंदिर की तरह है. प्रधानमंत्री ने सूझबूझ से लोगों को वहां से निकाला. अगर इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति गलत गतिविधियों को अंजाम देने की सोचेगा तो वह बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा.
'स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए किसानों को रोका': हम उनको रोकने का प्रयास करेंगे. ऐसा नहीं है हमने हरियाणा और केंद्र में किसानों के लिए बहुत काम किए हैं. जिसके चलते किसान हमारे साथ हैं. वहीं, सिख समाज के लोग अभी हमारे साथ हैं. ब्लू स्टार ऑपरेशन आज भी कांग्रेस के ऊपर कलंक है. पंजाब के किसानों को इसलिए रोका गया कि दिल्ली में स्थिति खराब ना हो. ट्रैक्टर के आगे हथियार लगा कर जाने नहीं दिया जाएगा. किसान हमारे अन्नदाता है.