भिवानी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह पर धोखे से पैसा कमाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राव दान सिंह का बेटा जमानत पर है. 9 हजार करोड़ रुपये के गबन का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जबकि भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह एक किसान के बेटे हैं. वो ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं.
मनोहर लाल का राव दान सिंह पर वार: मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह को लेकर कहा कि चुनाव में कुछ लोग पैसा बहाने का काम करेंगे. इसलिए इनकी चौकीदारी खुद मतदाताओं को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए शराब व पैसा बांटने वाले लोगों के झांसे में जनता को नहीं आना चाहिए. ऐसे लोगों के मकसद को फूल के निशान पर मोहर लगाकर जवाब देना चाहिए.
मनोहर लाल ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यहां के मतदाताओं का जमीर जीवित है. वो किसी भी झांसे में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी शराब या नगदी बांटने का मामला आए, तो मतदाता चुनाव आयोग या उन्हें सूचित करें.
'राहुल और पीएम मोदी की तुलना नहीं': रैली में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में इतने मजबूत नेता बन गए हैं कि दुनिया का कोई भी देश जब तकलीफ में होता है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन मिलाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से आगे बढक़र तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. आज लोग नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी की तुलना करते हैं, तो राहुल गांधी को कही भी खड़ा नहीं पाते.
'संविधान नहीं बदला जा सकता': कुछ लोग चुनाव में भाजपा के 400 पार के नारे का ये कहकर दुष्प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा को यदि 400 सीटें मिली, तो भाजपा आरक्षण को लेकर संविधान बदल देगी, जबकि सत्य ये है कि यदि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दोबारा जन्म लेकर भी इस संविधान को बदलना चाहे, तो संविधान नहीं बदला जा सकता. इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र में लंबे समय से औद्योगिक विकास की जरूरत है.
बीजेपी उम्मीदवार को जीताने की अपील: आज देश में सड़कों का जाल बिछ गया है. भाजपा के कार्यकाल में यहां पर जमीन सस्ती होने के चलते, बड़े उद्योगों को स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को भले ही गर्मी बढ़ी हुई नजर आए, परन्तु मतदाताओं को अपना वोट प्रतिशत बढ़ाते हुए अकेले लोहारू हल्के से 50 हजार से अधिक मतों से उन्हें जिताने का कार्य करें. इस मौके पर हरियाणा के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि बहल क्षेत्र उनके लोहारू विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यहां के मतदाता अधिक से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी को जिताएंगे, तभी वे मजबूती से काम कर पाएंगे.