ETV Bharat / state

नाराजगी के बीच होली पर अनिल विज के घर पहुंचे मनोहर लाल, गुलाल लगाकर मिले गले - Manohar Lal Anil Vij Meeting - MANOHAR LAL ANIL VIJ MEETING

Manohar Lal Anil Vij Meeting: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होली पर अनिल विज से मिलने पहुंचे. अनिल विज की नाराजगी के बीच होली पर दोनों नेताओं के मिलने की चर्चा रही. दोनों नेता एक दूसरे को अबीर लगाकर गले मिले.

Manohar Lal Anil Vij Meeting:
Manohar Lal Anil Vij Meeting:
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 25, 2024, 5:55 PM IST

नाराजगी के बीच होली पर अनिल विज के घर पहुंचे मनोहर लाल.

अंबाला: आज पूरे देश में होली का पर्व मनाया जा रहा है. होली के दिन गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाने का मौका होता है. इसी बीच हरियाणा की सियासत में भी एक ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने पुराने सहयोगी अनिल विज से मिलने अंबाला में उनके निवास पर पहुंचे. ये मुलाकात इसलिए अहम है क्योंकि नायब सैनी को अचानक सीएम बनाये जाने और सरकार से बाहर होने पर अनिल विज नाराज चल रहे हैं. ये बात उन्होंने सार्वजनिक तौर पर भी कही.

अनिल विज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नायब सैनी को सीएम बनाने और उन्हें इस बदलाव की जानकारी ना होने के लिए मनोहर लाल खट्टर को जिम्मेदार बताया. इसी बीच आज होली के दिन पूर्व सीएम मनोहर लाल अनिल विज से मिलने अचानक उनके घर पहुंच गये. इस दौरान दोनों नेता गले मिले और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

हरियाणा में बीजेपी नायब सैनी को सीएम बनाया गया है और नए मंत्रीमंडल के गठन के बाद मनोहर लाल और अनिल विज की ये पहली मुलाकात है. मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर मनोहर लाल ने कहा था कि उनका नाम शपथ लेने वालों में शामिल था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसलिए उनके ऊपर दबाव नहीं बनाया गया.

बता दें कि नायब सैनी को मुख्य मंत्री बनाए जाने के बाद पर गृह मंत्री अनिल विज नाराज चल रहे थे. सीएम बनने के बाद पहले नायब सैनी अनिल विज से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे. वहीं शनिवार को नए मंत्री बने असीम गोयल ने भी उनसे मुलाकात की थी. इसी बीच सोमवार को होली के मौके पर मनोहर लाल उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. चुनाव के बीच में नाराज अनिल विज को मनाना कहीं ना कहीं राजनीतिक मजबूरी भी है. मनोहर लाल करनाल लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

नाराजगी के बीच होली पर अनिल विज के घर पहुंचे मनोहर लाल.

अंबाला: आज पूरे देश में होली का पर्व मनाया जा रहा है. होली के दिन गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाने का मौका होता है. इसी बीच हरियाणा की सियासत में भी एक ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने पुराने सहयोगी अनिल विज से मिलने अंबाला में उनके निवास पर पहुंचे. ये मुलाकात इसलिए अहम है क्योंकि नायब सैनी को अचानक सीएम बनाये जाने और सरकार से बाहर होने पर अनिल विज नाराज चल रहे हैं. ये बात उन्होंने सार्वजनिक तौर पर भी कही.

अनिल विज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नायब सैनी को सीएम बनाने और उन्हें इस बदलाव की जानकारी ना होने के लिए मनोहर लाल खट्टर को जिम्मेदार बताया. इसी बीच आज होली के दिन पूर्व सीएम मनोहर लाल अनिल विज से मिलने अचानक उनके घर पहुंच गये. इस दौरान दोनों नेता गले मिले और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

हरियाणा में बीजेपी नायब सैनी को सीएम बनाया गया है और नए मंत्रीमंडल के गठन के बाद मनोहर लाल और अनिल विज की ये पहली मुलाकात है. मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर मनोहर लाल ने कहा था कि उनका नाम शपथ लेने वालों में शामिल था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसलिए उनके ऊपर दबाव नहीं बनाया गया.

बता दें कि नायब सैनी को मुख्य मंत्री बनाए जाने के बाद पर गृह मंत्री अनिल विज नाराज चल रहे थे. सीएम बनने के बाद पहले नायब सैनी अनिल विज से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे. वहीं शनिवार को नए मंत्री बने असीम गोयल ने भी उनसे मुलाकात की थी. इसी बीच सोमवार को होली के मौके पर मनोहर लाल उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. चुनाव के बीच में नाराज अनिल विज को मनाना कहीं ना कहीं राजनीतिक मजबूरी भी है. मनोहर लाल करनाल लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.