ETV Bharat / state

मनीष स‍िसोद‍िया ने बुलाई AAP नेताओं की मीटिंग, व‍िधानसभा चुनावों की तैयार‍ियों पर करेंगे बात - Manish Sisodia Meeting - MANISH SISODIA MEETING

मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद कल शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और यह भी कहा था कि सभी अभी से चुनाव में जुट जाएं.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया (ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 11, 2024, 12:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाले मामले में तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अब एक्शन मोड में आ गए हैं. मनीष सिसोदिया ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरीके से कमान संभाल ली है और आज शाम 6 बजे आम आदमी पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में पार्टी के सभी बड़े नेताओं शाम‍िल होंगे. सिसोदिया पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर खास चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. यह मीटिंग मनीष सिसोदिया के आवास एबी-17 मथुरा रोड पर बुलाई गई है.

इस बीच देखा जाए तो मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद कल शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और यह भी कहा था कि सभी अभी से चुनाव में जुट जाएं. कार्यकर्ताओं में जोश लाने के ल‍िए उन्‍होंने उनका उत्‍साहवर्धन भी क‍िया था और कहा था क‍ि जब बड़े नेता जेल में थे तो आप सब ने सड़कों पर उतरकर मजबूती से आवाज उठाई थी.

तानाशाही के खिलाफ लड़ने की अपील की थी
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा अन्य राज्यों में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी गतिविधियों में जोर-जोर से जुट जाने की अपील की थी. सिसोदिया ने कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे और 'तानाशाही भारत छोड़ो' के नारे को घर-घर तक पहुंचाएं.

पार्टी सूत्रों का मानना है कि आने वाले दिनों में पार्टी की गतिविधियां और तेज होंगी. इस मीटिंग में कई अहम निर्णय आगामी द‍िल्‍ली व‍िधानसभा चुनाव को लेकर लिए जा सकते हैं. पार्टी पूरे जोश और मजबूती के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी अभी से कर रही है. पार्टी का कहना है क‍ि अब चुनावों में ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें: पार्टी में जोशीला भाषण देकर मनीष सिसोदिया की एंट्री, सरकार में जिम्मेदारी संभालने में अभी लगेगा समय, जानिए कारण

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाले मामले में तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अब एक्शन मोड में आ गए हैं. मनीष सिसोदिया ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरीके से कमान संभाल ली है और आज शाम 6 बजे आम आदमी पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में पार्टी के सभी बड़े नेताओं शाम‍िल होंगे. सिसोदिया पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर खास चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. यह मीटिंग मनीष सिसोदिया के आवास एबी-17 मथुरा रोड पर बुलाई गई है.

इस बीच देखा जाए तो मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद कल शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और यह भी कहा था कि सभी अभी से चुनाव में जुट जाएं. कार्यकर्ताओं में जोश लाने के ल‍िए उन्‍होंने उनका उत्‍साहवर्धन भी क‍िया था और कहा था क‍ि जब बड़े नेता जेल में थे तो आप सब ने सड़कों पर उतरकर मजबूती से आवाज उठाई थी.

तानाशाही के खिलाफ लड़ने की अपील की थी
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा अन्य राज्यों में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी गतिविधियों में जोर-जोर से जुट जाने की अपील की थी. सिसोदिया ने कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे और 'तानाशाही भारत छोड़ो' के नारे को घर-घर तक पहुंचाएं.

पार्टी सूत्रों का मानना है कि आने वाले दिनों में पार्टी की गतिविधियां और तेज होंगी. इस मीटिंग में कई अहम निर्णय आगामी द‍िल्‍ली व‍िधानसभा चुनाव को लेकर लिए जा सकते हैं. पार्टी पूरे जोश और मजबूती के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी अभी से कर रही है. पार्टी का कहना है क‍ि अब चुनावों में ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें: पार्टी में जोशीला भाषण देकर मनीष सिसोदिया की एंट्री, सरकार में जिम्मेदारी संभालने में अभी लगेगा समय, जानिए कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.