ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव तक 'AAP' नेताओं को जेल के अंदर रखना चाहती है केंद्र सरकार: मनीष सिसोदिया - Manish Sisodia Padyatra

MANISH SISODIA PADYATRA IN Deoli: 17 महीने बाद जेल से जमानत पर बाहर आए आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को देवली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा शासित मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मनीष सिसोदिया की देवली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा
मनीष सिसोदिया की देवली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा (Etv Bharat)
author img

By IANS

Published : Aug 18, 2024, 10:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा के तीसरे दिन देवली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द जेल से बाहर आएंगे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद रखने का आरोप लगाया.

दरअसल, मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. रविवार को उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं साथ बैठक की. लोगों से संवाद के लिए सिसोदिया पदयात्रा भी कर रहे हैं. उनके मुताबिक पदयात्रा के साथ संगठन को भी मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पदयात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है, जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद किया गया है, उससे दिल्ली की जनता में आक्रोश है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले सत्येंद्र जैन और मुझे (सिसोदिया) जेल के अंदर बंद कर दिया. उसके बाद अरविंद केजरीवाल को षड्यंत्र के तहत जेल में डाल दिया गया. दिल्ली की जनता केजरीवाल की गिरफ्तारी से काफी नाराज है. केंद्र सरकार किसी भी तरह से विधानसभा चुनाव 2025 तक पार्टी के दिग्गज नेताओं को जेल के अंदर बंद रखना चाहती है.

आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी दिल्ली में अभियान शुरू करने वाली है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. इसके जरिए 'आप' के विधायक अपने काम का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रख रहे हैं. अभी तक 70 विधानसभाओं में से 18 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन हुए हैं.

संदीप पाठक के मुताबिक, सोमवार को छतरपुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल होगा. वह प्रत्येक विधानसभा में जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं. 'आप' के कार्यकर्ता विधानसभा स्तर पर बूथ मैपिंग भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा के तीसरे दिन देवली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द जेल से बाहर आएंगे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद रखने का आरोप लगाया.

दरअसल, मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. रविवार को उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं साथ बैठक की. लोगों से संवाद के लिए सिसोदिया पदयात्रा भी कर रहे हैं. उनके मुताबिक पदयात्रा के साथ संगठन को भी मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पदयात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है, जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद किया गया है, उससे दिल्ली की जनता में आक्रोश है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले सत्येंद्र जैन और मुझे (सिसोदिया) जेल के अंदर बंद कर दिया. उसके बाद अरविंद केजरीवाल को षड्यंत्र के तहत जेल में डाल दिया गया. दिल्ली की जनता केजरीवाल की गिरफ्तारी से काफी नाराज है. केंद्र सरकार किसी भी तरह से विधानसभा चुनाव 2025 तक पार्टी के दिग्गज नेताओं को जेल के अंदर बंद रखना चाहती है.

आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी दिल्ली में अभियान शुरू करने वाली है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. इसके जरिए 'आप' के विधायक अपने काम का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रख रहे हैं. अभी तक 70 विधानसभाओं में से 18 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन हुए हैं.

संदीप पाठक के मुताबिक, सोमवार को छतरपुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल होगा. वह प्रत्येक विधानसभा में जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं. 'आप' के कार्यकर्ता विधानसभा स्तर पर बूथ मैपिंग भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.