नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा के तीसरे दिन देवली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द जेल से बाहर आएंगे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद रखने का आरोप लगाया.
📍देवली, दिल्ली
— AAP (@AamAadmiParty) August 18, 2024
दिल्लीवालों के प्रति @msisodia जी की पदयात्रा ‘मोहब्बत का कारवाँ’ है ♥️#मनीष_सिसोदिया_आ_गये pic.twitter.com/PdU0SdfNcw
दरअसल, मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. रविवार को उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं साथ बैठक की. लोगों से संवाद के लिए सिसोदिया पदयात्रा भी कर रहे हैं. उनके मुताबिक पदयात्रा के साथ संगठन को भी मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पदयात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है, जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद किया गया है, उससे दिल्ली की जनता में आक्रोश है.
📍देवली, दिल्ली
— AAP (@AamAadmiParty) August 18, 2024
पदयात्रा के तीसरे दिन छात्र, महिलायें, बुज़ुर्ग समेत सभी वर्गों के लोगों से मिले दिल्लीवालों के प्रिय नेता @msisodia जी 🙌#मनीष_सिसोदिया_आ_गये pic.twitter.com/sFbRw1ngBu
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले सत्येंद्र जैन और मुझे (सिसोदिया) जेल के अंदर बंद कर दिया. उसके बाद अरविंद केजरीवाल को षड्यंत्र के तहत जेल में डाल दिया गया. दिल्ली की जनता केजरीवाल की गिरफ्तारी से काफी नाराज है. केंद्र सरकार किसी भी तरह से विधानसभा चुनाव 2025 तक पार्टी के दिग्गज नेताओं को जेल के अंदर बंद रखना चाहती है.
आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी दिल्ली में अभियान शुरू करने वाली है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. इसके जरिए 'आप' के विधायक अपने काम का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रख रहे हैं. अभी तक 70 विधानसभाओं में से 18 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन हुए हैं.
आज़ाद मनीष सिसोदिया को देख चमक उठी मासूम आंखें 😍
— AAP (@AamAadmiParty) August 18, 2024
आज पदयात्रा के तीसरे दिन जब देवली के युवाओं और बच्चों ने अपने प्यारे @msisodia अंकल को तानाशाह की कैद से आज़ाद देखा तो उनका चेहरा खिल उठा।
यही प्यार तो कमाया है आम आदमी पार्टी ने ❤️#मनीष_सिसोदिया_आ_गये pic.twitter.com/S3jyZf1gPP
संदीप पाठक के मुताबिक, सोमवार को छतरपुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल होगा. वह प्रत्येक विधानसभा में जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं. 'आप' के कार्यकर्ता विधानसभा स्तर पर बूथ मैपिंग भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: