ETV Bharat / state

AAP का दावा, कहा- साजिश के तहत जलाया गया मणिपुर, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप - Priyanka Kakkar allegation on BJP - PRIYANKA KAKKAR ALLEGATION ON BJP

Priyanka Kakka on Manipur violence: मणिपुर हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए. प्रियंका ने दावा किया कि मणिपुर की डबल इंजन की सरकार अब तक दो समुदायों के बीच हिंसा को रोकने में विफल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 8:48 PM IST

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को एक सनसनीखेज दावा किया. ‘‘आप’’ ने यह दावा मणिपुर दंगा मामले में न्यायिक आयोग को शपथ पत्र के साथ सौंपे गए एक ऑडियो टेप के माध्यम से किया है. दावा किया जा रहा है कि इसमें एक केंद्रीय मंत्री और सीएम एन. बीरेन की आवाज है. पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इस ऑडियो टेप का हवाला देते हुए दावा किया, "मणिपुर को एक साजिश के तहत जलाया गया. इसीलिए एक साल से जल रहे मणिपुर के सीएम एन. बीरेन को पद से नहीं हटाया गया."

उन्होंने आगे दावा किया, "ऑडियो टेप में कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री सीएम बीरेन को कह रहे हैं कि बम नहीं मारना है. वहीं, सीएम बीरेन अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि बम चुपके से मारना है." प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि मणिपुर में कारगिल योद्धा की पत्नी को नग्न अवस्था में परेड कराई गई थी और उनका रेप किया गया था. इस घटना के बारे में मुख्यमंत्री कहते हैं कि भीड़ ने इन महिलाओं को कपड़े पहनाकर घर भेजा था. साथ ही यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि इसका क्या सबूत हैं कि इन महिलाओं का रेप हुआ है?

'डबल इंजन की सरकार हिंसा रोकने में विफल': मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर ‘‘आप’’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि 3 मई 2023 को मणिपुर में दंगे शुरू हुए थे. तब से लेकर आज तक वहां हजारों घर जल चुके हैं, कई लोग मारे जा चुके हैं. कई महिलाओं का बलात्कार हुआ है. एक साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन मणिपुर की डबल इंजन की सरकार अब तक दो समुदायों के बीच हिंसा को रोकने में विफल रही है. जब मणिपुर की स्थिति संभालने में असफल रहे मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग उठने लगी, तो देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है. इसलिए उनका इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है. प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान टेप प्ले कर मीडिया को सुनाया.

यह भी पढ़ें- मणिपुर जातीय हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस गीता मित्तल समिति का कार्यकाल छह महीने बढ़ाया

'महिलाओं की इज्जत के प्रति कोई संवेदना नहीं: कक्कड़ ने आगे कहा कि मणिपुर का सच तब सामने आया जब एक कारगिल के शहीद की विधवा को नग्न अवस्था में घुमाया गया. बाद में उसका बलात्कार और अत्याचार किया गया. उन महिलाओं ने इस घटना पर पूरा बयान दिया है. कक्कड़ ने कहा कि मणिपुर मामले में लगातार चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए कि अब तक एन बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री पद से क्यों नहीं हटाया गया है? भाजपा की ऐसी क्या मजबूरी है? मणिपुर में एक साल से ज्यादा समय से हिंसा बनी हुई है, और अब वहां की सरकार को बर्खास्त करना चाहिए. हमें सोचना चाहिए कि क्या ऐसे लोगों के शासन में हमारी बेटियां सुरक्षित रह पाएंगी. यह बेहद शर्मनाक है.

यह भी पढ़ें- गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र, बोले- सर्दियों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए पड़ोसी राज्यों की बैठक बुलाइए

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को एक सनसनीखेज दावा किया. ‘‘आप’’ ने यह दावा मणिपुर दंगा मामले में न्यायिक आयोग को शपथ पत्र के साथ सौंपे गए एक ऑडियो टेप के माध्यम से किया है. दावा किया जा रहा है कि इसमें एक केंद्रीय मंत्री और सीएम एन. बीरेन की आवाज है. पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इस ऑडियो टेप का हवाला देते हुए दावा किया, "मणिपुर को एक साजिश के तहत जलाया गया. इसीलिए एक साल से जल रहे मणिपुर के सीएम एन. बीरेन को पद से नहीं हटाया गया."

उन्होंने आगे दावा किया, "ऑडियो टेप में कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री सीएम बीरेन को कह रहे हैं कि बम नहीं मारना है. वहीं, सीएम बीरेन अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि बम चुपके से मारना है." प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि मणिपुर में कारगिल योद्धा की पत्नी को नग्न अवस्था में परेड कराई गई थी और उनका रेप किया गया था. इस घटना के बारे में मुख्यमंत्री कहते हैं कि भीड़ ने इन महिलाओं को कपड़े पहनाकर घर भेजा था. साथ ही यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि इसका क्या सबूत हैं कि इन महिलाओं का रेप हुआ है?

'डबल इंजन की सरकार हिंसा रोकने में विफल': मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर ‘‘आप’’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि 3 मई 2023 को मणिपुर में दंगे शुरू हुए थे. तब से लेकर आज तक वहां हजारों घर जल चुके हैं, कई लोग मारे जा चुके हैं. कई महिलाओं का बलात्कार हुआ है. एक साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन मणिपुर की डबल इंजन की सरकार अब तक दो समुदायों के बीच हिंसा को रोकने में विफल रही है. जब मणिपुर की स्थिति संभालने में असफल रहे मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग उठने लगी, तो देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है. इसलिए उनका इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है. प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान टेप प्ले कर मीडिया को सुनाया.

यह भी पढ़ें- मणिपुर जातीय हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस गीता मित्तल समिति का कार्यकाल छह महीने बढ़ाया

'महिलाओं की इज्जत के प्रति कोई संवेदना नहीं: कक्कड़ ने आगे कहा कि मणिपुर का सच तब सामने आया जब एक कारगिल के शहीद की विधवा को नग्न अवस्था में घुमाया गया. बाद में उसका बलात्कार और अत्याचार किया गया. उन महिलाओं ने इस घटना पर पूरा बयान दिया है. कक्कड़ ने कहा कि मणिपुर मामले में लगातार चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए कि अब तक एन बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री पद से क्यों नहीं हटाया गया है? भाजपा की ऐसी क्या मजबूरी है? मणिपुर में एक साल से ज्यादा समय से हिंसा बनी हुई है, और अब वहां की सरकार को बर्खास्त करना चाहिए. हमें सोचना चाहिए कि क्या ऐसे लोगों के शासन में हमारी बेटियां सुरक्षित रह पाएंगी. यह बेहद शर्मनाक है.

यह भी पढ़ें- गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र, बोले- सर्दियों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए पड़ोसी राज्यों की बैठक बुलाइए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.