जयपुर. राजस्थान में नशे की तस्करी का अब मणिपुर कनेक्शन सामने आया है. प्रदेश में तस्करी के रास्ते लाई जा रही अफीम का एक बड़ा हिस्सा मणिपुर से भी आ रहा है. ऐसे ही एक मामले में एसओजी ने एक आरोपी को मणिपुर से दबोचा है. अब उसे ट्रांजिट वारंट पर एसओजी के जयपुर मुख्यालय लाया जा रहा है. उससे पूछताछ में प्रदेश में नशे के सौदागरों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना है. एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि 14 जानवरी, 2023 को अजमेर जिले की मांगलियावास थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रोले से 50 किलो अफीम जब्त की थी. ट्रोला ड्राइवर बृजेश विश्नोई और शैतानराम को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच कर रही एसओजी को जानकारी मिली कि ट्रोला मालिक श्रवण विश्नोई ने यह अफीम मणिपुर से मंगवाई थी.
मणिपुर जाकर टीम ने की घेराबंदी : ट्रोला मालिक श्रवण विश्नोई को एसओजी ने जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में सामने आया कि उसे अफीम की यह खेप मुख्य आरोपी इंफाल निवासी अनवर खान ने मुहैया करवाई थी. इस पर एसओजी की एक टीम को इंफाल भेजा गया. इस टीम ने अनवर खान को दबोचकर स्थानीय कोर्ट में पेश किया. कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर आरोपी को जयपुर लाया जा रहा है. उससे पूछताछ में प्रदेश में नशे की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है.
इसे भी पढे़ं - अलवर में भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार - Opium Plants Seized In Alwar
डोडा चूरा की तस्करी का आरोपी भी गिरफ्तार : चित्तौड़गढ़ में 17 क्विंटल 52 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा की तस्करी के एक मामले में वांछित आरोपी देवी लाल पाटीदार को एसओजी ने चित्तौड़गढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इस मामले में इससे पहले तीन आरोपी श्यामलाल जाट, बक्साराम जाट और ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब देवीलाल को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ और मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है.