शहडोल। जिस तरह से मौसम बदल रहा है, कभी भी बारिश होने लगती है, कभी ओले गिरने लगते हैं तो कभी हवाएं चलने लगती है. कभी तापमान में गिरावट देखने को मिलती है, तो कभी अचानक से तापमान बढ़ जाता है. इस जलवायु परिवर्तन का असर आम के फसल पर भी देखने को मिलेगा. इस बार आम के शौकीनों को आम का स्वाद लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
आम की फसल पर मौसम की मार
अप्रैल का महीना चल रहा है. गर्मी का समय है और यह समय आम के फसल का होता है, लेकिन अप्रैल के इस महीने में मौसम का बदलाव भी देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से कभी भी बारिश होने लगती है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है और अभी कुछ दिन और ऐसा मौसम रहेगा. वैज्ञानिकों ने तो अभी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ दिन और बारिश, ओला और हवाओं का अनुमान लगाया है. ऐसे में आम के फसल पर इसका असर देखने को मिल सकता है, क्योंकि ये समय आम के फसल का है. कहीं बौर आ रहे हैं कहीं छोटे-छोटे फल लगे हैं. अगर मौसम में इसी तरह से बदलाव होता रहा तो, आम के पैदावार पर भी इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है.
आम की फसल पर मौसमी संकट
कृषि वैज्ञानिक डॉ बीके प्रजापति बताते हैं कि 'जिस तरह से मौसम बदल रहा है, उसका असर निश्चित तौर पर आम की फसल पर देखने को मिलेगा. अगर ओले गिरेंगे तो आम के जो छोटे-छोटे फल आए हैं, वह झड़ेंगे. इसके अलावा हवाएं चलेगी तो फल गिरेंगे, साथ ही बार-बार आसमान में बदल आएंगे तो जो बौर-फूल हैं, उन पर असर दिखेगा. इसके अलावा इस बदलते मौसम का असर बीमारियों के तौर पर भी आम के फसल पर देखने को मिल सकता है. बार-बार बदली छाएगी तो आम के फसल पर पाउडरी मिलडी नामक बीमारी भी लग सकती है. रस चूसक कीट लगेंगे. आपने देखा होगा कि पत्तियां काली हो जाती हैं. इससे पूरा बौर खराब हो जाएगा, फूलों की अवस्था में जो आम है, वह झड़ जाएंगे और इसका असर निश्चित तौर पर आम की खेती पर तो पड़ेगा ही. आम के फसल और आम के उत्पादन पर भी देखने को मिलेगा.
इस बार कम आये हैं आम
मातादीन चौधरी और मुन्ना चौधरी बताते हैं कि इस बार शुरुआत से ही आम की फसल कम आई है. आम के पेड़ों पर पहले से ही बौर कम आए थे. जो छोटे-छोटे फल हैं. वह भी कम देखने को मिल रहे हैं. पहले से ही आम की पैदावार कम होने की उम्मीद जताई जा रही थी. इस बार जिस तरह से मौसम बदल रहा है, उसका असर भी देखने को मिल रहा है. कुल मिलाकर इस बार आम की पैदावार पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है.
आम के शौकीनों को खर्च करने पड़ेंगे पैसे
आम को फलों का राजा कहा जाता है और आम जैसे फल के शौकीन भी कई पाए जाते हैं, लेकिन अगर इस बार आप सुंदरजा, आम्रपाली, मल्लिका, तोतापरी, दशहरी ऐसे आमों के स्वाद लेना चाहेंगे, तो ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से आम की फसल पर पहले से ही जलवायु परिवर्तन का असर है और ऊपर से मौसम की मार देखने को मिल रही है. उसकी वजह से आम इस बार महंगा हो सकता है. आम के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.
यहां पढ़े... MP News: विंध्य का यह आम खाएं, डायबिटीज भूल जाएं, जानिए सुंदरजा आम की क्या है खासियत मियाजाकी पर कुदरत की मार, Z Plus सिक्योरिटी भी फेल, लाखोंं के आम हो रहे बर्बाद |
विंध्य में कई आम प्रसिद्ध
सिंदूरजा जैसे आम विंध्य की पहचान है. सिन्दूरजा को जीआई टैग भी मिला हुआ है. इसका स्वाद दुनिया जानती है, इसके अलावा आम्रपाली जैसे आम भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. मल्लिका, अंबिका, दशहरी और तोतापरी ये सारे ऐसे आम हैं. जो बहुत खास हैं और स्वाद में भी शानदार हैं. इसके देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दीवाने हैं. इतना ही नहीं ऐसे स्वादिष्ट देसी आम भी पाए जाते हैं. जिनका स्वादिष्ट अचार तैयार किया जाता है. जिसको साल भर लोग घरों में रखते हैं. वो देसी आम की फसल भी इस बार प्रभावित होती नजर आ रही है. पहले से ही आम के पेड़ों पर फल कम लगे हैं और अब मौसम की मार भी देखने को मिल रही है.