रायपुर : मेष राशि का स्वामी होने के कारण मंगल एक शक्तिशाली ग्रह है, जो हमारे प्रेरणा, उत्साह और जीवन शक्ति को नियंत्रित करता है. मंगल ग्रह मेष राशि में स्थित होता है, तो इस ग्रह की प्रकृति के कारण ऊर्जा अपने उच्चतम स्तर पर होती है. मेष राशि नेतृत्व और साहस का प्रतीक है. इस साल 2024 में 1 जून शनिवार के दिन दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर मंगल ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे.
मंगल ग्रह मेष राशि में प्रवेश करने का सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा प्रभाव :
मेष राशि : मेष राशि वाले जातकों कोअपनी रूटीन के कार्यों के संबंध में सावधान रहने की जरूरत है. इसके साथ ही इस राशि वाले जातकों को बेवजह के विवाद से बचना होगा. मेष राशि वाले जातकों को काफी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
वृषभ राशि : वृषभ राशि वाले जातकों को नींद की परेशानी, सिर दर्द या फिर बहुत ज्यादा खर्च के योग दे सकते हैं. हनुमान चालीसा का मंगलवार के दिन 108 पाठ करने से लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले जातकों के लिए मंगल का मेष राशि में गोचर होना फायदे मंद रहेगा. मेष राशि वाले जातक को बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट भी मिलने वाली है.
कर्क राशि : कर्क राशि वाले जातकों के लिए दो ही चीज अच्छी हो सकती है. पहली कि आपकी आय में वृद्धि हो जाए और दूसरा थोड़ा विवाद की स्थिति बनने की संभावना है. पेरेंट्स को भी थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.
सिंह राशि : सिंह राशि वाले जातकों को बहुत सारे अवसर मिलेंगे. जमीन जायदाद और सभी प्रकार के अपॉर्चुनिटी मिलेंगे. शनि की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शनि की प्रियता के लिए शनिश्चर मंत्र का जाप करें. मैरिटल लाइफ काफी अच्छी रहने वाली है.
कन्या राशि : कन्या राशि वाले जातकों के लिए मंगल का मेष राशि में गोचर होना थेड़ा परेशानी भरा रहेगा. इस राशि वालों को मंगल से निपटने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए.
तुला राशि : तुला राशि वाले जातकों अपने आप काफी अच्छा महसूस करेंगे. किसी अच्छे दोस्त से मुलाकात हो सकती है. कुछ लोगों के लव लाइफ की शुरुआत हो सकती है.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वाले जातकों को एक दूसरे के अनुकूल होने पर निश्चित तौर पर फायदा दे सकते हैं. मंगल क्लोज रिश्ता बनाते हैं, लेकिन उनके साथ आपकी परिस्थितियां सहज नहीं होगी.
धनु राशि : धनु राशि वाले जातकों को अपने ग्रहों की शांति कराने की जरूरत है. इस समय पेरेंट्स का रुद्राभिषेक कराना बहुत जरूरी है. इस राशि वाले जातक नया घड़ा लेकर के भगवान की पूजा भी शुरू कर सकते हैं. इस राशि वाले जातक के लिए औसा करना फायदेमंद होगा.
मकर राशि : मकर राशि वाले जातकों के लिए महामृत्युंजय का जाप कराने से काफी फायदा मिलेगा. सभी प्रकार के लेखन को कोई मिटा सकता है तो वह है भगवान शिव. ऐसे में भगवान शिव की प्रियता के लिए शिव का दर्शन करने के साथ ही रुद्राभिषेक भी कराए.
कुंभ राशि : कुंभ राशि वाले जातकों को खरीदी करने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. भूमि-वाहन का सुख थोड़ा कम मिलेगा.
मीन राशि : मीन राशि वाले जातकों के लिए स्वास्थ्य और शरीर बेहतर होगा. लेकिन हर तरह के निर्णय लेते समय सावधानी बरतनी होगी. पूजा की स्थिति में आपको आतुरता से बचना होगा. गुस्सा बिल्कुल भी ना करें, रिश्तों को बचाकर चलना होगा. इसके अलावा केतु और मंगल का जाप करें और गाय को रोटी खिलाएं.
नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.