रायपुर: जब भी कोई ग्रह एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करता है तो उसका सीधा असर सभी राशि वाले जातकों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल देव ऊर्जा के कारक माने जाते हैं. मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं. इन दोनों राशियों के जातकों पर मंगल देव की विशेष कृपा बरसती है. उनकी कृपा से मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को सभी प्रकार के शुभ कार्यों में सफलता मिलती है. हालांकि मंगल की उच्चता के चलते मेष और वृश्चिक राशि के जातक के गुस्से तेज होते हैं. जिसके कारण कई अवसर पर उनके बने हुए काम भी बिगड़ जाते हैं. 12 जुलाई को ग्रहों के सेनापति मंगल देव राशि परिवर्तन करेंगे.
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए मंगल का वृषभ राशि में गोचर होना संपत्ति के योग बन रहे हैं. इसके लिए भाग दौड़ करने पड़ेंगे. एक फेवरेबल कंडीशन बन रहा है. जबकी दूसरा बिल्कुल भी फेवरेबल कंडीशन नहीं है. ऐसे में इस राशि वाले जातकों को हनुमान जी का दर्शन करने के साथ ही हनुमान जी का पाठ करना चाहिए.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए मंगल के दोषों को और एनर्जी को मल्टीप्लाई करेगा. ऐसे में इस राशि वालों को हनुमान जी का दर्शन करने के साथ ही हरी मूंग का दान करने से फायदा मिलेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को ओवरऑल बेहतर स्थिति का समाना करना पड़ेगा. कमाई की परेशानी रहेगी. शत्रु बाधा से पीड़ित रहेंगे. ऐसे में इस राशि वाले जातकों को हनुमान जी का दर्शन करने के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना श्रेष्ठ रहेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए शानदार समय होगा. इन राशि वाले जातकों के लिए यह राजयोग कारक है. कुल मिलाकर कर्क राशि वाले जातक बहुत फायदे में रहेंगे.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए मंगल का वृषभ राशि में गोचर होना बेहद भाग्यशाली होगा. गृहस्थ आश्रम में बैठकर जिम्मेदारियों को पूरा कर रहा है. आपके दोस्त और अच्छे मित्र आपका फेवर लेकर आपको दिक्कतों से बचा लेंगे.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए काफी भाग दौड़ के बाद अच्छी सफलता नजर आ रही है. पूरी एनर्जी प्राप्त कर अच्छे से संघर्ष कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. इसके साथ ही अच्छा प्रॉफिट भी हासिल करेंगे.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए सबसे ज्यादा बुराई दिख रही है. हेल्थ का ध्यान रखना होगा. बेवजह के विवाद में नहीं पड़ना है. लोगों से पार्टनरशिप करने से बचना होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ हनुमान जी का दर्शन करें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए लाइफ पार्टनर की सेहत थोड़ी सी खराब हो सकती है. यहां पर गुड पार्टनरशिप दिखाई पड़ती है, लेकिन ऋण रोग व्याधि शत्रुता से पीड़ित हो सकते हैं. ऐसे में ऋण मोचक मंगल का पाठ करने के साथ ही हरी मूंग का दान करना बेहतर होगा.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए संतान को लेकर चिंता हो सकती है. इस राशि वाले जातक के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह होगा कि वह अपने ऋण को चुका सकें. ऐसे में इस राशि वाले जातक को समझदारी से चलना होगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए भूमि वाहन मकान के योग दिखाई पड़ेंगे. इस राशि के लोगों को संतान को लेकर कुछ अच्छी खबरें भी सुनने को मिलेंगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों को अपने जीवन में कलह का सामना करना पड़ेगा. कुछ लोग परिवार के साथ तीर्थाटन में जा सकते हैं. इस राशि के जातकों को यात्रा के दौरान बड़ी सावधानी बरतने की जरुरत है.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातक काफी ज्यादा आक्रामक होने वाले हैं. बेहद आक्रामक होने के कारण आपको चोट पहुंच सकती है. ऐसी स्थिति में हनुमान जी का दर्शन करने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करना फायदेमंद रहेगा.
नोट: यहां पर लिखी गई सभी बातें पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी जो कि ज्योतिष एवम वास्तुविद हैं उनके द्वारा कही गई है.