मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के कोयलांचल क्षेत्र नगर पंचायत लेदरी के सिद्धबाबा धाम मंदिर के पास एक तेंदुआ सड़क पार करता देखा गया है. तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद आसपास क्षेत्र के लोग खौफ में आ गए हैं. माना जा रहा है कि तेंदुआ जंगल से भटककर शहर की ओर आया होगा. इसकी सूचना मनेंद्रगढ़ वन विभाग को दी गई, जिसके बाद से वन विभाग की टीम तेंदुए की निगरानी कर रही है.
सड़क पार करते देखा गया तेंदुआ : एमसीबी जिले के नगर पंचायत लेदरी में सिद्धबाबा धाम के पास शनिवार को एक तेंदुआ सड़क पार करते देखा गया. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब तेंदुए को देखा तो अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिए और सोशल पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर तेंदुआ को देखने के लिये पहुंच गए. वहीं मनेंद्रगढ़ वन विभाग की टीम भी तेंदुआ पर नजर बनाए हुआ है.
"लगभग तीन-चार दिनों से तेंदुआ को विचरते हुए देखा जा रहा है. लेकिन अभी किसी प्रकार का कोई भी ऐसा तेंदुए ने कांड नहीं किया है कि उससे कुछ नुकसान हुआ हो. लगातार तेंदुए पर वन विभाग के द्वारा नजर रखी जा रही है." - रामसागर कुर्रे, रेंजर, महेंद्रगढ़
तेंदुआ की खबर से क्षेत्र के लोगों में खौफ: इस क्षेत्र में तेंदुआ की संख्या कम होने की वजह से वो अक्सर घने जंगलों में ही रहते हैं. लेकिन पहली बार सड़क के किनारे और रहवासी बस्ती के नजदीक तेंदुआ को देखा गया है, जिसकी वजह से लोग भयभीत भी हैं.
जंगल से भटककर शहर की ओर आया तेंदुआ : जानकर बताते है की गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान नजदीक होने की वजह से हो सकता है कि यह तेंदुआ भटककर शहर की ओर आ गया होगा. इस खबर की पुष्टि करने के लिए हमने स्थानीय पत्रकार से बात की. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मनेंद्रगढ़ वन विभाग को दी गई है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.