ETV Bharat / state

एमसीबी में भारी बारिश के बीच बिजली समस्या, सैकड़ों महिलाओं ने जमकर काटा बवाल - electricity problem in Chirmiri

एमसीबी में बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों ने गुरुवार को एसईसीएल क्षेत्र के सब एरिया का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी की. मामले की जानकारी के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने जल्द समस्या निपटान का आश्वासन दिया.

electricity problem in Chirmiri
एमसीबी में बिजली की समस्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 9, 2024, 10:56 AM IST

Updated : Aug 9, 2024, 12:01 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली संबंधित समस्याएं देखने को मिल रही है.भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बिजली गरजने के कारण ट्रांसफार्मर भी अपना दम तोड़ रहा है. इस कारण कई क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के चिरमिरी क्षेत्र से सामने आया है. बिजली नहीं होने की वजह से एसईसीएल क्षेत्र के सब एरिया ऑफिस का सैकड़ों लोगों ने घेराव किया. नाराज लोगों ने नारेबाजी भी की.

एमसीबी में भारी बारिश के बीच बिजली समस्या (ETV Bharat)

जानिए पूरा मामला: एमसीबी जिले के चिरमिरी क्षेत्र का मामला है. लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से उन्हें ठीक तरह से बिजली नहीं दी जा रही है.जिसकी वजह से आए दिन जंगली जानवरों के साथ-साथ कीड़े-मकौड़ों का खतरा बना हुआ है. गुरुवार को एसईसीएल क्षेत्र के लोग सब एरिया ऑफिस पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे.

जानिए क्या कहते हैं प्रदर्शनकारी: प्रदर्शनकारियों का कहना है," हम जिस कॉलोनी में रहते हैं. वहां लगभग साढ़े चार सौ से भी ज्यादा परिवार रह रहे हैं. इनको बीते एक हफ्ते से बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसका कारण ट्रांसफार्मर है. इसकी खराबी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बरसात में पूरी तरीके से बिजली की सप्लाई का बंद हो जाना, जिसकी वजह से जंगली जानवरों के साथ-साथ किड़े मकोड़ों का भी डर बना रहता है. साथ ही बच्चों को शिक्षा संबंधी समस्याएं भी आती हैं."

पिछले 8 दिनों से हमारे क्षेत्र में लाइट की समस्या है. प्रबंधन द्वारा लगे हुए ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के बाद नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जो कि महज दो दिन ही चल सका, जिसके बाद वो भी खराब हो गया. हम कई दिनों से संबंधित विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. बारिश के कारण हमें काफी दिक्कत हो रही है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. साथ ही बरसात में निकलने वाले कीड़े-मकौड़ों का खतरा बना हुआ है. -प्रदर्शनकारी

जल्द समस्या निपटान का मिला आश्वासन: बिजली समस्या से जूझ रहे क्षेत्र वासियों के हंगामे के बाद जब एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर से इसे लेकर चर्चा की गई, तो उन्होंने अपने बयान में कहा, "इस बरसात की वजह से इलेक्ट्रिकल संबंध काफी समस्याएं उत्पन्न हो गई थी, जिन्हें सुचारू रूप से संचालित करने का प्रयास जारी है, क्योंकि मौसम साफ है, जिसकी वजह से यह काम जल्द चालू हो जाएगा. मौसम की वजह से काफी इलेक्ट्रिकल सामान क्षतिग्रस्त हो चुके थे. उनके जगह पर नए उपकरणों को लगाकर बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा. विभाग के फोरमैन पर बिजली के साथ-साथ पानी की सप्लाई बंद करने की बात का पुख्ता सबूत हमारे पास नहीं है. अगर ऐसी बातें हैं तो इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी.

बता दें कि चिरमिरी नगर पालिका क्षेत्र में बारिश के कारण बिजली की समस्या के साथ ही लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों ने जानकारी के बाद जल्द समस्या निपटाम का आश्वासन दिया है.

छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन कल्याण संघ का अर्धनग्न प्रदर्शन, धमतरी कलेक्टर के खिलाफ बोला हल्ला - Half naked protest in raipur
कांग्रेस का गौ सत्याग्रह का ऐलान, सरकारी दफ्तरों में पशु भरने की चेतावनी, बीजेपी बोली पशु और कांग्रेसी एक जैसे - Gau Satyagraha
हरेली के दिन छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का हल्ला बोल, पेंडिंग सैलरी और स्थाई नौकरी की मांग - forest workers union protest

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली संबंधित समस्याएं देखने को मिल रही है.भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बिजली गरजने के कारण ट्रांसफार्मर भी अपना दम तोड़ रहा है. इस कारण कई क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के चिरमिरी क्षेत्र से सामने आया है. बिजली नहीं होने की वजह से एसईसीएल क्षेत्र के सब एरिया ऑफिस का सैकड़ों लोगों ने घेराव किया. नाराज लोगों ने नारेबाजी भी की.

एमसीबी में भारी बारिश के बीच बिजली समस्या (ETV Bharat)

जानिए पूरा मामला: एमसीबी जिले के चिरमिरी क्षेत्र का मामला है. लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से उन्हें ठीक तरह से बिजली नहीं दी जा रही है.जिसकी वजह से आए दिन जंगली जानवरों के साथ-साथ कीड़े-मकौड़ों का खतरा बना हुआ है. गुरुवार को एसईसीएल क्षेत्र के लोग सब एरिया ऑफिस पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे.

जानिए क्या कहते हैं प्रदर्शनकारी: प्रदर्शनकारियों का कहना है," हम जिस कॉलोनी में रहते हैं. वहां लगभग साढ़े चार सौ से भी ज्यादा परिवार रह रहे हैं. इनको बीते एक हफ्ते से बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसका कारण ट्रांसफार्मर है. इसकी खराबी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बरसात में पूरी तरीके से बिजली की सप्लाई का बंद हो जाना, जिसकी वजह से जंगली जानवरों के साथ-साथ किड़े मकोड़ों का भी डर बना रहता है. साथ ही बच्चों को शिक्षा संबंधी समस्याएं भी आती हैं."

पिछले 8 दिनों से हमारे क्षेत्र में लाइट की समस्या है. प्रबंधन द्वारा लगे हुए ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के बाद नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जो कि महज दो दिन ही चल सका, जिसके बाद वो भी खराब हो गया. हम कई दिनों से संबंधित विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. बारिश के कारण हमें काफी दिक्कत हो रही है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. साथ ही बरसात में निकलने वाले कीड़े-मकौड़ों का खतरा बना हुआ है. -प्रदर्शनकारी

जल्द समस्या निपटान का मिला आश्वासन: बिजली समस्या से जूझ रहे क्षेत्र वासियों के हंगामे के बाद जब एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर से इसे लेकर चर्चा की गई, तो उन्होंने अपने बयान में कहा, "इस बरसात की वजह से इलेक्ट्रिकल संबंध काफी समस्याएं उत्पन्न हो गई थी, जिन्हें सुचारू रूप से संचालित करने का प्रयास जारी है, क्योंकि मौसम साफ है, जिसकी वजह से यह काम जल्द चालू हो जाएगा. मौसम की वजह से काफी इलेक्ट्रिकल सामान क्षतिग्रस्त हो चुके थे. उनके जगह पर नए उपकरणों को लगाकर बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा. विभाग के फोरमैन पर बिजली के साथ-साथ पानी की सप्लाई बंद करने की बात का पुख्ता सबूत हमारे पास नहीं है. अगर ऐसी बातें हैं तो इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी.

बता दें कि चिरमिरी नगर पालिका क्षेत्र में बारिश के कारण बिजली की समस्या के साथ ही लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों ने जानकारी के बाद जल्द समस्या निपटाम का आश्वासन दिया है.

छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन कल्याण संघ का अर्धनग्न प्रदर्शन, धमतरी कलेक्टर के खिलाफ बोला हल्ला - Half naked protest in raipur
कांग्रेस का गौ सत्याग्रह का ऐलान, सरकारी दफ्तरों में पशु भरने की चेतावनी, बीजेपी बोली पशु और कांग्रेसी एक जैसे - Gau Satyagraha
हरेली के दिन छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का हल्ला बोल, पेंडिंग सैलरी और स्थाई नौकरी की मांग - forest workers union protest
Last Updated : Aug 9, 2024, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.