ETV Bharat / state

बेटे वरुण का टिकट काटने पर मेनका गांधी चुप, बोलीं- मेरा ही टिकट असमंजस में था, लोगों का प्यार खींच लाया - Sultanpur Lok Sabha Seat

UP Politics: सुलतानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने अपने मन का दुख इशारों-इशारों में लोगों के सामने बयान कर दिया. मेनका ने लोगों को बताया कि उनके टिकट को लेकर दुविधा थी लेकिन, आप लोगों के प्यार ने मुझे यहां खीच लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 6:09 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 6:55 PM IST

सुलतानपुर: मेनका गांधी 1 अप्रैल से अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार एक्टिव हैं. जनता के बीच पहुंच कर टिकट मिलने पर आभार जता रही हैं. सुलतानपुर का टिकट पांचवी लिस्ट में घोषित हुआ, उससे पहले टिकट को लेकर बहुत असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.

खास तौर पर वरुण गांधी को लेकर आम जनमानस में चर्चा कुछ ज्यादा ही थी. बहरहाल, मेनका गांधी के टिकट की घोषणा के बाद पहले दिन क्षेत्र में पहुंची मेनका गांधी लगातर वरुण गांधी और अपने टिकट को लेकर बयान से बचती रहीं लेकिन, जनता के सामने दिल का दर्द जुबान पर आ ही गया.

सुलतानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने अपने मन का दुख इशारों-इशारों में लोगों के सामने बयान कर दिया. मेनका ने लोगों को बताया कि उनके टिकट को लेकर दुविधा थी लेकिन, आप लोगों के प्यार ने मुझे यहां खीच लिया. सुलतानपुर के लोग इतने ताकतवर हैं कि पहाड़ों को भी इधर से उधर कर सकते हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर से वर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी इन दिनों अपने चुनावी क्षेत्र के दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने चुनावी क्षेत्र में कैम्पैन के दौरान अपना हाल ए दिल बयान कर दिया.

मेनका ने कैम्पैन के दौरान अब जनता में ये बात कहना शुरू कर दिया है कि मेरे टिकट को लेकर दुविधा थी. लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के चांदा में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में मेनका गांधी कहते नजर आईं कि 'मैं धन्यवाद देती हूं, आप लोगों ने ये सुंदर व्यवस्था की है.

आपकी वजह से मैं यहां खड़ी हूं, जब कोई दुविधा थी तो आप लोगों के प्यार आप लोगों की ताकत ने मुझे खींच लिया. आप लोग सुलतानपुर के इतने ताकतवर हैं कि आप चाहे तो पहाड़ों को इधर से उधर कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी बनीं अमेठी की वोटर, मेदन मवई गांव में 20 मई को करेंगी मतदान

सुलतानपुर: मेनका गांधी 1 अप्रैल से अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार एक्टिव हैं. जनता के बीच पहुंच कर टिकट मिलने पर आभार जता रही हैं. सुलतानपुर का टिकट पांचवी लिस्ट में घोषित हुआ, उससे पहले टिकट को लेकर बहुत असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.

खास तौर पर वरुण गांधी को लेकर आम जनमानस में चर्चा कुछ ज्यादा ही थी. बहरहाल, मेनका गांधी के टिकट की घोषणा के बाद पहले दिन क्षेत्र में पहुंची मेनका गांधी लगातर वरुण गांधी और अपने टिकट को लेकर बयान से बचती रहीं लेकिन, जनता के सामने दिल का दर्द जुबान पर आ ही गया.

सुलतानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने अपने मन का दुख इशारों-इशारों में लोगों के सामने बयान कर दिया. मेनका ने लोगों को बताया कि उनके टिकट को लेकर दुविधा थी लेकिन, आप लोगों के प्यार ने मुझे यहां खीच लिया. सुलतानपुर के लोग इतने ताकतवर हैं कि पहाड़ों को भी इधर से उधर कर सकते हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर से वर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी इन दिनों अपने चुनावी क्षेत्र के दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने चुनावी क्षेत्र में कैम्पैन के दौरान अपना हाल ए दिल बयान कर दिया.

मेनका ने कैम्पैन के दौरान अब जनता में ये बात कहना शुरू कर दिया है कि मेरे टिकट को लेकर दुविधा थी. लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के चांदा में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में मेनका गांधी कहते नजर आईं कि 'मैं धन्यवाद देती हूं, आप लोगों ने ये सुंदर व्यवस्था की है.

आपकी वजह से मैं यहां खड़ी हूं, जब कोई दुविधा थी तो आप लोगों के प्यार आप लोगों की ताकत ने मुझे खींच लिया. आप लोग सुलतानपुर के इतने ताकतवर हैं कि आप चाहे तो पहाड़ों को इधर से उधर कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी बनीं अमेठी की वोटर, मेदन मवई गांव में 20 मई को करेंगी मतदान

Last Updated : Apr 3, 2024, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.