ETV Bharat / state

लकवा ग्रस्त मां की हत्या कर दफनाया शव, परफेक्ट क्राइम कर बेटा खुश! लेकिन कानून के हाथ भी लंबे होते हैं - mandsaur Son killed mother - MANDSAUR SON KILLED MOTHER

बुजर्ग मां लकवा से ग्रस्त थी. घर में जवान बेटा था, लेकिन मां की सेवा करने के बजाय शराब में डूबा रहता था. जब मां उसे बोझ लगने लगी तो कलयुगी बेटे ने उसे मौत के घाट उतार दिया. बेटे की हैवानियत यहीं कम नहीं हुई, उसने दोस्त के साथ मिलकर घर में गड्ढा खोदकर मां को दफना दिया. लेकिन कहते हैं न कोई क्राइम कभी परफेक्ट नहीं होता. जानिये कैसे पुलिस के हाथ हत्यारों के गिरेहबान तक पहुंचे.

mandsaur Son killed mother
बेटे ने की मां की हत्या (ETV BHARAT Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 6:38 AM IST

Updated : Jun 20, 2024, 7:51 AM IST

मंदसौर। भानपुरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी लकवा ग्रस्त मां को मौत के घाट उतार कर उसे अपने ही घर में दफना दिया. इसके बाद जमीन को समतलकर दोनों घर पर ही शराब पीते रहे. तीन दिन बाद वे घर से फरार हो गए. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटे ने मां की हत्या कर शव दफनाया (ETV BHARAT)

हत्या कर घर में दफनाया शव

घटना भानपुरा नगर के कचहरी चौक इलाके की है. यहां रहने वाले कमलेश धोबी नामक युवक ने अपनी लकवाग्रस्त मां गंगाबाई की सेवा करने के बजाय उसे मौत के घाट उतार दिया और इतना ही नहीं इसके बाद शव को अपने ही घर में गड्ढा खोदकर दफन भी कर दिया. इस वारदात में उसका एक मित्र संतोष धोबी भी उसके साथ शामिल था. दोनों ने चार दिन पहले शराब के नशे में वृद्ध महिला गंगाबाई को पत्थर से मार मार कर मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद गड्ढा खोदकर उसके ऊपर रेत डाल दी.

mandsaur Son killed mother
आरोपी का घर, जहां मां की हत्या कर दफनाया (ETV BHARAT)

मुंडन देखकर जीजा को हुआ शक

तीन दिन बाद बेटा जब बाल मुंडन करवा कर वापस शहर लौटा तो उसके जीजा भगवान चंद ने उससे पूछा कि तीन-चार दिन से वह और उसकी मां दिखाई नहीं दे रहे हैं. उसने यह बताया कि मां को वह अपने मामा के गांव भवानी मंडी ले गया था, जहां उसकी मौत हो गई और वह अंतिम संस्कार कर वापस लौट आया है. लेकिन उसकी बातचीत और हाव-भाव से उसके जीजा को शंका हुई और उसने पुलिस को सूचना दी.

घर से आई बदबू, खुदाई में निकला शव

इधर चार दिन बाद उसके घर के इर्द-गिर्द से बदबू आने के बाद लोगों को भी मामले में अंदेशा हुआ. उन्होंने भी आरोपी बेटे कमलेश धोबी के बारे में पुलिस को घटना की शंका जताई. पुलिस ने आरोपी को पड़कर जब कड़ी पूछताछ की तो उसने अपने साथी संतोष के साथ वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलवाकर मकान की खुदाई करवाई और शव को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस अब दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.

Also Read:

लापता व्यक्ति की तलाश कर रहे थे परिजन, पुलिस ने बिना पहचान किए ही दफनाया, परिजनों का हंगामा - SHIVPURI POLICE BURIED DEAD BODY

इंदौर जिला अस्पताल परिसर में तंत्र क्रिया, कछुए को मारकर लाल कपड़े में क्यों दफनाया - Indore District Hospital Tantra Kriya

खेत पर सो रहे किसान का पहले गला काटा फिर उसी के खेत में शव दफनाया, मंदसौर में दिल दहला देने वाली घटना - Farmer Murdered in Mandsaur

लकवा ग्रस्त मां की सेवा से परेशान हो गया था बेटा

एसडीओपी राजाराम धाकड़ ने बताया कि ''इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर पूछताछ के दौरान जो बात सामने आई है उसमें उसने लकवा ग्रस्त मां की सेवा से परेशान होकर ही वारदात को अनजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे की एक बहन भी है, जिसने घर से भाग कर शादी कर ली थी. इसके बाद से ही युवक काफी परेशान था और उसका अपनी मां से आये दिन विवाद भी होता था. लिहाजा उसने उसको मौत के घाट उतार दिया.

मंदसौर। भानपुरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी लकवा ग्रस्त मां को मौत के घाट उतार कर उसे अपने ही घर में दफना दिया. इसके बाद जमीन को समतलकर दोनों घर पर ही शराब पीते रहे. तीन दिन बाद वे घर से फरार हो गए. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटे ने मां की हत्या कर शव दफनाया (ETV BHARAT)

हत्या कर घर में दफनाया शव

घटना भानपुरा नगर के कचहरी चौक इलाके की है. यहां रहने वाले कमलेश धोबी नामक युवक ने अपनी लकवाग्रस्त मां गंगाबाई की सेवा करने के बजाय उसे मौत के घाट उतार दिया और इतना ही नहीं इसके बाद शव को अपने ही घर में गड्ढा खोदकर दफन भी कर दिया. इस वारदात में उसका एक मित्र संतोष धोबी भी उसके साथ शामिल था. दोनों ने चार दिन पहले शराब के नशे में वृद्ध महिला गंगाबाई को पत्थर से मार मार कर मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद गड्ढा खोदकर उसके ऊपर रेत डाल दी.

mandsaur Son killed mother
आरोपी का घर, जहां मां की हत्या कर दफनाया (ETV BHARAT)

मुंडन देखकर जीजा को हुआ शक

तीन दिन बाद बेटा जब बाल मुंडन करवा कर वापस शहर लौटा तो उसके जीजा भगवान चंद ने उससे पूछा कि तीन-चार दिन से वह और उसकी मां दिखाई नहीं दे रहे हैं. उसने यह बताया कि मां को वह अपने मामा के गांव भवानी मंडी ले गया था, जहां उसकी मौत हो गई और वह अंतिम संस्कार कर वापस लौट आया है. लेकिन उसकी बातचीत और हाव-भाव से उसके जीजा को शंका हुई और उसने पुलिस को सूचना दी.

घर से आई बदबू, खुदाई में निकला शव

इधर चार दिन बाद उसके घर के इर्द-गिर्द से बदबू आने के बाद लोगों को भी मामले में अंदेशा हुआ. उन्होंने भी आरोपी बेटे कमलेश धोबी के बारे में पुलिस को घटना की शंका जताई. पुलिस ने आरोपी को पड़कर जब कड़ी पूछताछ की तो उसने अपने साथी संतोष के साथ वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलवाकर मकान की खुदाई करवाई और शव को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस अब दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.

Also Read:

लापता व्यक्ति की तलाश कर रहे थे परिजन, पुलिस ने बिना पहचान किए ही दफनाया, परिजनों का हंगामा - SHIVPURI POLICE BURIED DEAD BODY

इंदौर जिला अस्पताल परिसर में तंत्र क्रिया, कछुए को मारकर लाल कपड़े में क्यों दफनाया - Indore District Hospital Tantra Kriya

खेत पर सो रहे किसान का पहले गला काटा फिर उसी के खेत में शव दफनाया, मंदसौर में दिल दहला देने वाली घटना - Farmer Murdered in Mandsaur

लकवा ग्रस्त मां की सेवा से परेशान हो गया था बेटा

एसडीओपी राजाराम धाकड़ ने बताया कि ''इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर पूछताछ के दौरान जो बात सामने आई है उसमें उसने लकवा ग्रस्त मां की सेवा से परेशान होकर ही वारदात को अनजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे की एक बहन भी है, जिसने घर से भाग कर शादी कर ली थी. इसके बाद से ही युवक काफी परेशान था और उसका अपनी मां से आये दिन विवाद भी होता था. लिहाजा उसने उसको मौत के घाट उतार दिया.

Last Updated : Jun 20, 2024, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.