मंदसौर। भानपुरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी लकवा ग्रस्त मां को मौत के घाट उतार कर उसे अपने ही घर में दफना दिया. इसके बाद जमीन को समतलकर दोनों घर पर ही शराब पीते रहे. तीन दिन बाद वे घर से फरार हो गए. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या कर घर में दफनाया शव
घटना भानपुरा नगर के कचहरी चौक इलाके की है. यहां रहने वाले कमलेश धोबी नामक युवक ने अपनी लकवाग्रस्त मां गंगाबाई की सेवा करने के बजाय उसे मौत के घाट उतार दिया और इतना ही नहीं इसके बाद शव को अपने ही घर में गड्ढा खोदकर दफन भी कर दिया. इस वारदात में उसका एक मित्र संतोष धोबी भी उसके साथ शामिल था. दोनों ने चार दिन पहले शराब के नशे में वृद्ध महिला गंगाबाई को पत्थर से मार मार कर मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद गड्ढा खोदकर उसके ऊपर रेत डाल दी.
मुंडन देखकर जीजा को हुआ शक
तीन दिन बाद बेटा जब बाल मुंडन करवा कर वापस शहर लौटा तो उसके जीजा भगवान चंद ने उससे पूछा कि तीन-चार दिन से वह और उसकी मां दिखाई नहीं दे रहे हैं. उसने यह बताया कि मां को वह अपने मामा के गांव भवानी मंडी ले गया था, जहां उसकी मौत हो गई और वह अंतिम संस्कार कर वापस लौट आया है. लेकिन उसकी बातचीत और हाव-भाव से उसके जीजा को शंका हुई और उसने पुलिस को सूचना दी.
घर से आई बदबू, खुदाई में निकला शव
इधर चार दिन बाद उसके घर के इर्द-गिर्द से बदबू आने के बाद लोगों को भी मामले में अंदेशा हुआ. उन्होंने भी आरोपी बेटे कमलेश धोबी के बारे में पुलिस को घटना की शंका जताई. पुलिस ने आरोपी को पड़कर जब कड़ी पूछताछ की तो उसने अपने साथी संतोष के साथ वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलवाकर मकान की खुदाई करवाई और शव को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस अब दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.
Also Read: |
लकवा ग्रस्त मां की सेवा से परेशान हो गया था बेटा
एसडीओपी राजाराम धाकड़ ने बताया कि ''इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर पूछताछ के दौरान जो बात सामने आई है उसमें उसने लकवा ग्रस्त मां की सेवा से परेशान होकर ही वारदात को अनजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे की एक बहन भी है, जिसने घर से भाग कर शादी कर ली थी. इसके बाद से ही युवक काफी परेशान था और उसका अपनी मां से आये दिन विवाद भी होता था. लिहाजा उसने उसको मौत के घाट उतार दिया.