ETV Bharat / state

मंदसौर से गिरफ्तार आरोपी तस्कर का खुलासा, भोपाल ड्रग्स तस्करी का अंतरराज्यीय कनेक्शन - Bhopal MD Drugs Case - BHOPAL MD DRUGS CASE

भोपाल में ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद मंदसौर से पुलिस ने एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है. अंतरराज्यीय कनेक्शन की खबर है.

BHOPAL MD DRUGS CASE
मंदसौर से गिरफ्तार तस्कर का बड़ा खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 3:06 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 3:44 PM IST

मंदसौर: राजधानी भोपाल के पास रविवार को पुलिस ने मादक पदार्थ की सबसे बड़ी खेप की जब्त की थी और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उन आरोपियों के तार देश के कई तस्करों से जुड़ने के खुलासे हो रहे हैं. वहीं इस मामले में मंदसौर पुलिस ने सोमवार को नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मालिया खेर खेड़ा से हरीश आंजना नाम के के तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ के दौरान हरीश ने इस गैंग में और भी कई तस्करों के जुड़े होने का खुलासा किया है. लिहाजा पुलिस अब उसकी निशानदेही पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के दर्जन भर ठिकानों पर दाबिश देना शुरू कर दी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी हरीश आंजना को अग्रिम कार्रवाई के लिए गुजरात एटीएस के सुपुर्द कर दिया है.

भोपाल के बाद मंदसौर में कार्रवाई

आपको बता दें शनिवार और रविवार को गुजरात एटीएस और एनसीबी की कार्रवाई के दौरान दोनों टीमों ने भोपाल के बगरोदा स्थित एक फैक्ट्री से भारी मात्रा में एमडी ड्रग बरामद की है. इस मामले में दोनों टीमों ने भोपाल निवासी अमित चतुर्वेदी और महाराष्ट्र के नासिक निवासी सान्याल प्रकाश बाने को गिरफ्तार कर उसकी फैक्ट्री से 907.09 किलो एमडी ड्रग जब्त की थी. बरामद हुई ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1800 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस मामले में पूछताछ के दौरान कई तस्करों के शामिल होने के खुलासे के बाद मंदसौर पुलिस ने रविवार की देर रात नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मालिया खेर खेड़ा निवासी हरीश आंजना को गिरफ्तार किया है.

मंदसौर से गिरफ्तार तस्कर का बड़ा खुलासा (ETV Bharat)

तस्करों का अंतरराज्यीय कनेक्शन

गिरफ्तार आरोपी से रात भर हुई पूछताछ के दौरान हरीश ने भोपाल के दोनों तस्करों से गहरे संबंध होने का भी खुलासा किया है. रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 'हरीश आंजना ने इस गैंग में कुख्यात तस्कर प्रेम पाटीदार के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश के पांच और तस्करों के शामिल होने का खुलासा किया है. हरीश ने हाल ही में प्रेम पाटीदार से ड्रग की लेनदेन करने की भी बात कबूली है. हरीश के इस खुलासे के बाद मालवा और मेवाड़ के तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने एक साथ कई दाबिश देना शुरू कर दी है.

यहां पढ़ें...

भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री, गुजरात ATS और NCB ने 1814 करोड़ की एमडी जब्त की

भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री की इनसाइड स्टोरी, जेल से बाहर निकलकर ड्रग्स माफिया बनने रची ये साजिश

राजनीतिक कनेक्शन की होगी जांच

इस घटनाक्रम के बाद हरीश के राजनीतिक क्षेत्र और पुलिस महकमे के कई लोगों के जुड़े होने की भी आशंकाएं जताई जा रही है. मामले में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और वरिष्ठ नेता अरुण यादव के बयानों के सवाल पर डीआईजी ने बताया कि 'अभी तक हरीश के किसी नेता या पुलिस अधिकारी से जुड़े होने की जानकारी सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी पर भी पुलिस बारीकी से जांच करेगी.

मंदसौर: राजधानी भोपाल के पास रविवार को पुलिस ने मादक पदार्थ की सबसे बड़ी खेप की जब्त की थी और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उन आरोपियों के तार देश के कई तस्करों से जुड़ने के खुलासे हो रहे हैं. वहीं इस मामले में मंदसौर पुलिस ने सोमवार को नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मालिया खेर खेड़ा से हरीश आंजना नाम के के तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ के दौरान हरीश ने इस गैंग में और भी कई तस्करों के जुड़े होने का खुलासा किया है. लिहाजा पुलिस अब उसकी निशानदेही पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के दर्जन भर ठिकानों पर दाबिश देना शुरू कर दी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी हरीश आंजना को अग्रिम कार्रवाई के लिए गुजरात एटीएस के सुपुर्द कर दिया है.

भोपाल के बाद मंदसौर में कार्रवाई

आपको बता दें शनिवार और रविवार को गुजरात एटीएस और एनसीबी की कार्रवाई के दौरान दोनों टीमों ने भोपाल के बगरोदा स्थित एक फैक्ट्री से भारी मात्रा में एमडी ड्रग बरामद की है. इस मामले में दोनों टीमों ने भोपाल निवासी अमित चतुर्वेदी और महाराष्ट्र के नासिक निवासी सान्याल प्रकाश बाने को गिरफ्तार कर उसकी फैक्ट्री से 907.09 किलो एमडी ड्रग जब्त की थी. बरामद हुई ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1800 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस मामले में पूछताछ के दौरान कई तस्करों के शामिल होने के खुलासे के बाद मंदसौर पुलिस ने रविवार की देर रात नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मालिया खेर खेड़ा निवासी हरीश आंजना को गिरफ्तार किया है.

मंदसौर से गिरफ्तार तस्कर का बड़ा खुलासा (ETV Bharat)

तस्करों का अंतरराज्यीय कनेक्शन

गिरफ्तार आरोपी से रात भर हुई पूछताछ के दौरान हरीश ने भोपाल के दोनों तस्करों से गहरे संबंध होने का भी खुलासा किया है. रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 'हरीश आंजना ने इस गैंग में कुख्यात तस्कर प्रेम पाटीदार के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश के पांच और तस्करों के शामिल होने का खुलासा किया है. हरीश ने हाल ही में प्रेम पाटीदार से ड्रग की लेनदेन करने की भी बात कबूली है. हरीश के इस खुलासे के बाद मालवा और मेवाड़ के तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने एक साथ कई दाबिश देना शुरू कर दी है.

यहां पढ़ें...

भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री, गुजरात ATS और NCB ने 1814 करोड़ की एमडी जब्त की

भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री की इनसाइड स्टोरी, जेल से बाहर निकलकर ड्रग्स माफिया बनने रची ये साजिश

राजनीतिक कनेक्शन की होगी जांच

इस घटनाक्रम के बाद हरीश के राजनीतिक क्षेत्र और पुलिस महकमे के कई लोगों के जुड़े होने की भी आशंकाएं जताई जा रही है. मामले में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और वरिष्ठ नेता अरुण यादव के बयानों के सवाल पर डीआईजी ने बताया कि 'अभी तक हरीश के किसी नेता या पुलिस अधिकारी से जुड़े होने की जानकारी सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी पर भी पुलिस बारीकी से जांच करेगी.

Last Updated : Oct 7, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.