मंडला: जिले में अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन जताया. पतियों की शराब पीने की आदत से परेशान घरेलू महिलाएं इकठ्ठा होकर जनसुनवाई में पहुंची और आवेदन दिया. महिलाओं ने आवेदन में खुलेआम बिक रही अवैध शराब पर कार्रवाई करने की मांग की है. महिलाओं की शिकायत के बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई की.
अवैध शराब के खिलाफ थाने पहुंची महिलाएं
मंडला के बम्हनी बंजर में इन दिनों खुलेआम अवैध शराब बिकने से महिलाएं परेशान हैं. खुलेआम अवैध शराब बिकने के चलते पुरुष इनका सेवन करके नशे में घर पहुंचते हैं. रोज-रोज की इस हरकत से परेशान होकर महिलाएं इकठ्ठा होकर जनसुनवाई में पहुंची. जहां उन्होंने आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई. महिलाओं का कहना है कि 'गांव में शराब बिक्री से रोजाना विवाद हो रहे हैं. बच्चों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. शाम के वक्त बच्चियां घर से बाहर नहीं निकल सकती. नई-नई उम्र के लड़के सुबह से शाम तक शराब का सेवन करके उत्पात मचाते हैं.'
यहां पढ़ें... बच्चियों ने सुनाया अपना दु:ख, कलेक्टर की गाड़ी दनदनाते पहुंची स्कूल, मैनेजमेंट ने टेके घुटने इंसाफ की दरकार में लोटता हुआ जनसुनवाई में पहुंचा बुजुर्ग, बाबू पर लगाए गंभीर आरोप |
प्रशासन ने की कार्रवाई
महिलाओं ने बम्हनी थाने में भी ज्ञापन दिया है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर सारी महिलाएं जनसुनवाई में पहुंची. जहां जिला कलेक्टर से अपनी परेशानी बताई. कलेक्टर ने तुरंत ही आबकारी विभाग को बुलवाकर कार्रवाई करने की बात कही है. कलेक्टर के आदेश के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी अपने दल के साथ बम्हनी के वार्ड 2 और वार्ड 3 में अवैध शराब पकड़ी. विभाग ने पंचनामा बना कर कार्रवाई की. प्रशासन की कार्रवाई के बाद अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.