मंडला। एमपी के मंडला जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. नेशनल हाइवे-30 पर एक ट्राला ने बाइक सवारों को रौंद दिया. घटना में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. वहीं जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
टायर में फंसा महिला का शव, जेसीबी से निकालने की कोशिश
बताया जा रहा है कि ट्राला रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था. जहां मंडला जिले के बम्हनी थाना स्थित अंचनिया क्षेत्र में नेशनल हाइवे-30 पर ट्राला ने बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे चला गया. घटना में दंपति और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई है. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि महिला टायर के नीचे फंसी हुई है. जिसे जेसीबी द्वारा निकालने का प्रयास किया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा.
यहां पढ़ें... रतलाम में वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, कोचिंग जा रही 7 छात्राएं घायल इंदौर में चार्टर्ड बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, ड्राइवर व कंडक्टर अस्पताल में भर्ती |
एक ही परिवार के सदस्यों की मौत
प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम में के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति और बच्चों के साथ कुछ दिन पहले ही मायके गई हुई थी. जहां से वे बाइक से मचलेश्वर मेला घूमने गए थे. वहीं मेला से लौटते वक्त वह इस भयानक हादसे का शिकार हो गए. घटना में पति-पत्नी और दोनों बच्चों की जान चली गई. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.