मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां के एक्सिस बैंक से करीब 80 लाख रुपये गबन का मामला आया है. बैंक के ब्रांच मैनेजर, कैशियर और सेल्स प्रबंधक पर गबन करने का आरोप लगा है. इन तीनों के खिलाफ एक्सिस बैंक की ओर से कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात तक चली कार्रवाई के बाद एफआईआर दर्ज कर ली और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया गबन
एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर गौरव तिवारी, कैशियर विवेक श्रीवास्तव और सेल्स प्रबंधक रोहित दुबे पर ये आरोप लगे हैं. कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि ''एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड और वाइस प्रेसिडेंट रवि गौतम ने शनिवार को शिकायत देते हुए बताया कि 2 मई को एक्सिस बैंक की मंडला ब्रांच में नकदी का भौतिक निरीक्षण किया गया था, जिसमें ब्रांच में करीब 80 लाख रुपये की रकम कम पाई गई. जिसके बाद पूछताछ की गई तो आरोपियों ने एक अन्य बैंक को 80 लाख का भुगतान होना बताया. लेकिन उक्त बैंक का कोई चेक एक्सिस बैंक में नहीं पाया गया.''
ये भी पढ़ें: सिझोरा के स्कूली बच्चों की टॉयलेट साफ करने की मजबूरी, एकलव्य हॉस्टल में रहना है तो काम करना है! मंडला में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्राला ने बाइक सवारों को रौंदा, 4 लोगों की मौत |
80 लाख का गबन, तीन आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि ''बैंक की ओर से की गई प्राथमिक जांच में उक्त तीनों आरोपियों के द्वारा 80 लाख रुपये का गबन पाए जाने पर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की गई. जिसके बाद थाने में धारा 420, 409, 120 बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले का जल्द खुलासा होगा''.