मंडी: हिमाचल में नशे का जाल प्रदेश के युवाओं को जकड़ता जा रहा है. प्रदेश में आए दिन युवा नशा तस्करी व नशे का सेवन करते हुए पकड़े जा रहे हैं. हालांकि पुलिस द्वारा विभिन्न अभियान चलाकर नशा कारोबारियों और तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है. बावजूद इसके प्रदेश में नशे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है. जहां बल्ह थाना की टीम ने चिट्टे के साथ 3 और तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचने में सफलता हासिल की है.
12.10 ग्राम चिट्टा बरामद
बल्ह पुलिस की टीम ने नाके के दौरान पकड़े गए इन आरोपियों से 12.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. अकेले फरवरी माह में चिट्टे के धंधे में संलिप्त आरोपियों को दबोचने का बल्ह थाना का यह चौथा मामला है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए यह सभी आरोपी पिछले लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे. वहीं, मौके से बरामद चिट्टे की कीमत बल्ह पुलिस द्वारा लाखों में बताई जा रही है.
मौके से फरार होने की कोशिश
बल्ह थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार को स्याहोली में नाका लगाया था. इस दौरान रत्ती की तरफ आ रही एक गाड़ी को पुलिस की टीम ने रोका. इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन लोगों से पूछताछ करनी चाही तो तीनों मौके से फरार होने लगे. पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उनकी इस हरकत को नाकाम कर दिया और तीनों को धर दबोचा.
आरोपियों की पहचान
इसके बाद पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उन्होंने 12.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद जावेद अख्तर उर्फ गोल्डी निवासी नेरचौक, किशोर कुमार उर्फ लोरी निवासी गांव रत्ती और अजय ससंपाल निवासी गांव भरडवाण के रूप में हुई है.
"यह तीनों आरोपी पुलिस रडार पर काफी समय से थे. आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि का भी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है और मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है." - बल्ह थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान
ये भी पढ़ें: बंजार में 1 किलो से ज्यादा चरस के साथ अर्की का व्यक्ति गिरफ्तार