ETV Bharat / state

विदेशी लड़की की फेसबुक आईडी बना हिमाचल के लड़के से 17 लाख ठगे, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस भी हैरान - HIMACHAL FAKE FACEBOOK ID FRAUD - HIMACHAL FAKE FACEBOOK ID FRAUD

Fraud through fake facebook ID in Himachal: फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले नाइजीरियन युवक को मंडी साइबर क्राइम सेल ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मंडी के युवक से विदेश से भारत आने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी की थी.

साइबर सेल की गिरफ्त में आरोपी
साइबर सेल की गिरफ्त में आरोपी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 1:14 PM IST

मंडी: साइबर ठग आपको ठगने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाते रहते हैं और कई बार सोशल मीडिया इन ठगों का हथियार बनता है. साइबर फ्रॉड के ऐसे वाकये सुनने में तो दिलचस्प लगते हैं लेकिन ये आपको सावधान रहने की घंटी भी बजाते हैं. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. जहां मंडी जिले की साइबर क्राइम टीम ने हिमाचल के एक युवक से 17 लाख की ठगी करने वाले एक नाइजीरियन मूल के ठग को गिरफ्तार किया है.

ऐसे दिया ठगी को अंजाम

ठगी का यह मामलो साल 2023 का है. आरोपी नाइजीरियन युवक ने सबसे पहले एक विदेशी लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और बिलासपुर के एक युवक से दोस्ती कर ली. आरोपी ने फिर विदेश से भारत आने के नाम पर 17 लाख ठग लिए.

साइबर क्राइम में दर्ज दी गई जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य जोन मंडी में 25 अगस्त 2023 को युवक ने 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. शिकायतकर्ता के अनुसार फेसबुक के माध्यम से विदेशी लड़की के नाम से बनी आईडी पर उसकी बातचीत शुरू हुई. कुछ दिन बाद लड़की ने युवक से मिलने के लिए विदेश से भारत आने की बात कही. इसके बाद लड़की ने शिकातकर्ता को बताया कि उसके पास बहुत सारी विदेशी करंसी है, जिसके कारण उसे दिल्ली में कस्टम ऑफिसर ने पकड़ लिया है और अब उसे कस्टम शुल्क अदा करना होगा. जिस पर शिकायतकर्ता ने 17 लाख रूपये लड़की के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए.

युवती के नाम से बनाई थी फर्जी आईडी

पैसे देने के बाद युवक को ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवाई. साइबर क्राइम की टीम ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस भी तब हैरान रह गई जब आरोपी लड़की नहीं बल्कि नाइजीरियन युवक निकला, जिसने फेसबुक पर लड़की के नाम से फेक आईडी बना रखी थी और कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था.

साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी के निरीक्षक संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ 28 अगस्त 2024 को दिल्ली में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के बाद हिमाचल लाया गया है, जहां से उसे कोर्ट में पेश किया गया. साइबर क्राइम थाना मध्य जोन मंडी एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि, 'आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पूछताछ में कुछ और खुलासे होने की संभावना है.'

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी मामले में हरियाणा महिला आयोग ने सिमरनजीत सिंह मान को भेजा नोटिस

मंडी: साइबर ठग आपको ठगने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाते रहते हैं और कई बार सोशल मीडिया इन ठगों का हथियार बनता है. साइबर फ्रॉड के ऐसे वाकये सुनने में तो दिलचस्प लगते हैं लेकिन ये आपको सावधान रहने की घंटी भी बजाते हैं. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. जहां मंडी जिले की साइबर क्राइम टीम ने हिमाचल के एक युवक से 17 लाख की ठगी करने वाले एक नाइजीरियन मूल के ठग को गिरफ्तार किया है.

ऐसे दिया ठगी को अंजाम

ठगी का यह मामलो साल 2023 का है. आरोपी नाइजीरियन युवक ने सबसे पहले एक विदेशी लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और बिलासपुर के एक युवक से दोस्ती कर ली. आरोपी ने फिर विदेश से भारत आने के नाम पर 17 लाख ठग लिए.

साइबर क्राइम में दर्ज दी गई जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य जोन मंडी में 25 अगस्त 2023 को युवक ने 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. शिकायतकर्ता के अनुसार फेसबुक के माध्यम से विदेशी लड़की के नाम से बनी आईडी पर उसकी बातचीत शुरू हुई. कुछ दिन बाद लड़की ने युवक से मिलने के लिए विदेश से भारत आने की बात कही. इसके बाद लड़की ने शिकातकर्ता को बताया कि उसके पास बहुत सारी विदेशी करंसी है, जिसके कारण उसे दिल्ली में कस्टम ऑफिसर ने पकड़ लिया है और अब उसे कस्टम शुल्क अदा करना होगा. जिस पर शिकायतकर्ता ने 17 लाख रूपये लड़की के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए.

युवती के नाम से बनाई थी फर्जी आईडी

पैसे देने के बाद युवक को ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवाई. साइबर क्राइम की टीम ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस भी तब हैरान रह गई जब आरोपी लड़की नहीं बल्कि नाइजीरियन युवक निकला, जिसने फेसबुक पर लड़की के नाम से फेक आईडी बना रखी थी और कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था.

साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी के निरीक्षक संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ 28 अगस्त 2024 को दिल्ली में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के बाद हिमाचल लाया गया है, जहां से उसे कोर्ट में पेश किया गया. साइबर क्राइम थाना मध्य जोन मंडी एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि, 'आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पूछताछ में कुछ और खुलासे होने की संभावना है.'

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी मामले में हरियाणा महिला आयोग ने सिमरनजीत सिंह मान को भेजा नोटिस

Last Updated : Aug 30, 2024, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.