ETV Bharat / state

जयमित्र के फोटोग्राफ्स से सजी मानसखंड भारत गौरव ट्रेन, उत्तराखंडी संस्कृति की दिखी झलक - Manaskhand Bharat Gaurav Train - MANASKHAND BHARAT GAURAV TRAIN

Manaskhand Bharat Gaurav Train उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए एक सराहनीय पहल की गई है. जिसके तहत मानसखंड भारत गौरव ट्रेन को कुमाऊं संस्कृति के चित्रों से सजाया गया है. अल्मोड़ा के प्रसिद्ध फोटोग्राफर जयमित्र बिष्ट के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है.

Etv Bharat
जयमित्र के फोटोग्राफ्स से सजी मानसखंड भारत गौरव ट्रेन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 8:18 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 10:59 PM IST

जयमित्र के फोटोग्राफ्स से सजी मानसखंड भारत गौरव ट्रेन

अल्मोड़ा: महाराष्ट्र के पूणे से शुरू हुई मानसखंड भारत गौरव ट्रेन को उत्तराखंड की संस्कृति के ओत-प्रोत चित्रों से सजाया गया है. इस ट्रेन के पहले कोच में कुमाऊं संस्कृति की फोटो को लगाया गया है. इन फोटोग्राफ्स को पहले कोच में प्रदर्शित करने का उद्देश्य कुमाऊं की संस्कृति को दुनिया के सामने लाना है. इन बेहतरीन फोटोग्राफ्स लेने का कार्य प्रसिद्ध फोटोग्राफर जयमित्र बिष्ट ने किया है.

280 पर्यटकों को लेकर टनकपुर पहुंची ट्रेन: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और भारतीय रेलवे के संयुक्त प्रयास से मानसखंड भारत गौरव ट्रेन 280 पर्यटकों को लेकर कुमाऊं के टनकपुर पहुंच चुकी है. मानसखंड भारत गौरव ट्रेन, कुमाऊं के उन खूबसूरत प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों से रूबरू करा रही है, जहां पर सामान्य रूप से पर्यटक नहीं पहुंच पाते हैं. इस ट्रेन के सारे कोचों को कुमाऊं (मानसखं) के चित्रों से सजाया गया है. जिससे पर्यटक और लोग कुमाऊं की संस्कृति और स्थलों से अवगत हो सकें. यात्री आगे की यात्रा गाड़ियों से करेंगे.

जयमित्र बिष्ट फोटोग्राफी से संस्कृति को सजोने का कर रहे काम: कुमाऊं मानसखंड के अल्मोड़ा निवासी प्रसिद्ध फोटोग्राफर जयमित्र बिष्ट पिछले 25 वर्षों से उत्तराखंड के मानसखंड (कुमाऊं) की संस्कृति, लोक जीवन, लोक पर्व और हिमालय के सुंदर दृश्य को अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से सजोने का काम कर रहे हैं. उनके कुछ बेहतरीन फोटोग्राफ्स को मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन के सबसे पहले कोच में प्रदर्शित किया गया है.

फोटोग्राफर जयमित्र बिष्ट बोले मेरी फोटो को चुनना खुशी की बात: फोटोग्राफर जयमित्र बिष्ट ने कहा कि इस अनूठी ट्रेन को अनूठा बनाने में उनके फोटोग्राफ्स को चुना जाना बहुत खुशी की बात है. वह आगे भी उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को अपने फोटोग्राफ्स के माध्यम से संरक्षित करने का प्रयास करते रहेंगे.

छोलिया नर्तकों के फोटोग्राफ्स शामिल: इन फोटोग्राफ्स में अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के छोलिया नर्तकों की फोटो के साथ-साथ अल्मोड़ा के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित पिन्नाकेश्वर महादेव मंदिर, द्वाराहट के प्रसिद्ध दूनागिरी मंदिर, योगदा आश्रम, अल्मोड़ा के मल्ला महल में झोड़ा नृत्य करती कुमाऊंनी परिवेश में महिलाओं के चित्र शामिल हैं. रंगवाली पिछौड़ा पहने हुए स्वागत करती जीजीआईसी स्कूल अल्मोड़ा की छात्राएं, बागेश्वर उत्तरायणी के छोलिया नर्तकों, मुन्स्यारी की जोहारी महिला, पिथौरागढ़ के बजेठी की हिल जात्रा में हुड़का और मशकबीन बजाते लोक कलाकारों के साथ-साथ पिथौरागढ़ के सुदूर चौंदास घाटी में हर बारह साल में होने वाले कंडाली महोत्सव की रंग किशोरी के फोटोग्राफ्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

जयमित्र के फोटोग्राफ्स से सजी मानसखंड भारत गौरव ट्रेन

अल्मोड़ा: महाराष्ट्र के पूणे से शुरू हुई मानसखंड भारत गौरव ट्रेन को उत्तराखंड की संस्कृति के ओत-प्रोत चित्रों से सजाया गया है. इस ट्रेन के पहले कोच में कुमाऊं संस्कृति की फोटो को लगाया गया है. इन फोटोग्राफ्स को पहले कोच में प्रदर्शित करने का उद्देश्य कुमाऊं की संस्कृति को दुनिया के सामने लाना है. इन बेहतरीन फोटोग्राफ्स लेने का कार्य प्रसिद्ध फोटोग्राफर जयमित्र बिष्ट ने किया है.

280 पर्यटकों को लेकर टनकपुर पहुंची ट्रेन: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और भारतीय रेलवे के संयुक्त प्रयास से मानसखंड भारत गौरव ट्रेन 280 पर्यटकों को लेकर कुमाऊं के टनकपुर पहुंच चुकी है. मानसखंड भारत गौरव ट्रेन, कुमाऊं के उन खूबसूरत प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों से रूबरू करा रही है, जहां पर सामान्य रूप से पर्यटक नहीं पहुंच पाते हैं. इस ट्रेन के सारे कोचों को कुमाऊं (मानसखं) के चित्रों से सजाया गया है. जिससे पर्यटक और लोग कुमाऊं की संस्कृति और स्थलों से अवगत हो सकें. यात्री आगे की यात्रा गाड़ियों से करेंगे.

जयमित्र बिष्ट फोटोग्राफी से संस्कृति को सजोने का कर रहे काम: कुमाऊं मानसखंड के अल्मोड़ा निवासी प्रसिद्ध फोटोग्राफर जयमित्र बिष्ट पिछले 25 वर्षों से उत्तराखंड के मानसखंड (कुमाऊं) की संस्कृति, लोक जीवन, लोक पर्व और हिमालय के सुंदर दृश्य को अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से सजोने का काम कर रहे हैं. उनके कुछ बेहतरीन फोटोग्राफ्स को मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन के सबसे पहले कोच में प्रदर्शित किया गया है.

फोटोग्राफर जयमित्र बिष्ट बोले मेरी फोटो को चुनना खुशी की बात: फोटोग्राफर जयमित्र बिष्ट ने कहा कि इस अनूठी ट्रेन को अनूठा बनाने में उनके फोटोग्राफ्स को चुना जाना बहुत खुशी की बात है. वह आगे भी उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को अपने फोटोग्राफ्स के माध्यम से संरक्षित करने का प्रयास करते रहेंगे.

छोलिया नर्तकों के फोटोग्राफ्स शामिल: इन फोटोग्राफ्स में अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के छोलिया नर्तकों की फोटो के साथ-साथ अल्मोड़ा के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित पिन्नाकेश्वर महादेव मंदिर, द्वाराहट के प्रसिद्ध दूनागिरी मंदिर, योगदा आश्रम, अल्मोड़ा के मल्ला महल में झोड़ा नृत्य करती कुमाऊंनी परिवेश में महिलाओं के चित्र शामिल हैं. रंगवाली पिछौड़ा पहने हुए स्वागत करती जीजीआईसी स्कूल अल्मोड़ा की छात्राएं, बागेश्वर उत्तरायणी के छोलिया नर्तकों, मुन्स्यारी की जोहारी महिला, पिथौरागढ़ के बजेठी की हिल जात्रा में हुड़का और मशकबीन बजाते लोक कलाकारों के साथ-साथ पिथौरागढ़ के सुदूर चौंदास घाटी में हर बारह साल में होने वाले कंडाली महोत्सव की रंग किशोरी के फोटोग्राफ्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 25, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.