ETV Bharat / state

मनाली पुलिस ने नशा तस्कर को दबोचा, आरोपी के पास से 1 किलो 686 ग्राम चरस बरामद - MANALI DRUG SMUGGLER ARRESTED

मनाली पुलिस ने एक आरोपी को 1 किलो 686 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मनाली पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार
मनाली पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 3:30 PM IST

कुल्लू: देश और प्रदेश के सैलानियों की पसंदीदा जगह पर्यटन नगरी मनाली अब धीरे-धीरे नशे के कारोबार से जुड़े लोगों का भी अड्डा बनती जा रही है. मनाली में इन दिनों नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. आज कल की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में हर दूसरे दिन कोई न कोई नशे का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए मनाली पुलिस के द्वारा भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में पतलीकुहल पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक (20 वर्ष) को नशे की खेप के साथ पकड़ा. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 किलो 686 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने युवक के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला की छानबीन शुरू कर दी है.

मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने कहा, "मनाली पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में मनाली की पतलीकूहल पुलिस टीम ने गश्त के दौरान डोहलुनाला के पास कृष्ण (20 वर्ष) को पकड़ा. जिसके पास 1 किलो 686 ग्राम चरस बरामद हुआ है".

डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है. नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मनाली में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए हर पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में 9 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू: देश और प्रदेश के सैलानियों की पसंदीदा जगह पर्यटन नगरी मनाली अब धीरे-धीरे नशे के कारोबार से जुड़े लोगों का भी अड्डा बनती जा रही है. मनाली में इन दिनों नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. आज कल की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में हर दूसरे दिन कोई न कोई नशे का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए मनाली पुलिस के द्वारा भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में पतलीकुहल पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक (20 वर्ष) को नशे की खेप के साथ पकड़ा. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 किलो 686 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने युवक के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला की छानबीन शुरू कर दी है.

मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने कहा, "मनाली पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में मनाली की पतलीकूहल पुलिस टीम ने गश्त के दौरान डोहलुनाला के पास कृष्ण (20 वर्ष) को पकड़ा. जिसके पास 1 किलो 686 ग्राम चरस बरामद हुआ है".

डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है. नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मनाली में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए हर पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में 9 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.