ETV Bharat / state

अब मनाली के विधायक को आया फोन, सीएम सुक्खू को जान से मारने की धमकी - MLA Life Threatening Call

Manali MLA Bhuvneshwar Gaur got Unknown Call: हिमाचल में 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर सीएम सुक्खू समेत विधायकों को सिख फॉर जस्टिस संस्था की ओर से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अब मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को भी ऐसा ही कॉल आया है.

Manali MLA Bhuvneshwar Gaur
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 2:31 PM IST

कुल्लू: स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को जहां बीते दिनों तिरंगा ना फहराने को लेकर धमकी भरा फोन कॉल आया और सीएम को जान से मामरे की धमकी दी गई. वहीं, अब ऐसा ही एक कॉल मनाली के विधायक को भी आया है. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को अनजान कॉल रिकॉर्ड्स से एक फोन आया, जिसमें कहा गया कि वो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मार दें तो मनाली को भी खालिस्तान का हिस्सा बनाया जाएगा. जिसके बाद मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें खालिस्तान नेता गुरविंदर सिंह पन्नू के द्वारा 15 अगस्त को न मानने को लेकर फोन पर धमकियां दी गई हैं. ऐसे में मनाली के विधायक को भी अब धमकी भरा फोन आया है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया, "मनाली के विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है."

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और गगरेट से कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को भी मंगलवार को धमकी भरा फोन आया और 15 अगस्त के दिन तिरंगा न फहराने को कहा गया. फोन पर उन्हें धमकी दी गई कि अगर 15 अगस्त को सीएम सुक्खू और विधायक राकेश कालिया तिरंगा फहराते हैं तो उन्हें और वहां मौजूद सभी भारतीयों को बम से उड़ा दिया जाएगा. ये धमकी उन्हें सिख फॉर जस्टिस संस्था की ओर से दी गई.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू और कांग्रेस के विधायक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज

कुल्लू: स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को जहां बीते दिनों तिरंगा ना फहराने को लेकर धमकी भरा फोन कॉल आया और सीएम को जान से मामरे की धमकी दी गई. वहीं, अब ऐसा ही एक कॉल मनाली के विधायक को भी आया है. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को अनजान कॉल रिकॉर्ड्स से एक फोन आया, जिसमें कहा गया कि वो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मार दें तो मनाली को भी खालिस्तान का हिस्सा बनाया जाएगा. जिसके बाद मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें खालिस्तान नेता गुरविंदर सिंह पन्नू के द्वारा 15 अगस्त को न मानने को लेकर फोन पर धमकियां दी गई हैं. ऐसे में मनाली के विधायक को भी अब धमकी भरा फोन आया है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया, "मनाली के विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है."

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और गगरेट से कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को भी मंगलवार को धमकी भरा फोन आया और 15 अगस्त के दिन तिरंगा न फहराने को कहा गया. फोन पर उन्हें धमकी दी गई कि अगर 15 अगस्त को सीएम सुक्खू और विधायक राकेश कालिया तिरंगा फहराते हैं तो उन्हें और वहां मौजूद सभी भारतीयों को बम से उड़ा दिया जाएगा. ये धमकी उन्हें सिख फॉर जस्टिस संस्था की ओर से दी गई.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू और कांग्रेस के विधायक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज

Last Updated : Aug 14, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.