लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल-स्पीति के सरचू में एक पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुक गई है. पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से सरचू की ओर ना आने का आग्रह किया है. इसके अलावा सुरक्षित जगहों पर अपने वाहनों को पार्क करने की अपील की है.
पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुल की मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है. अब पुल की मरम्मत के बाद ही मनाली-लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाएगी.
पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है. पुलिस के कर्मचारी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं. जानकारी के मुताबिक सरचू के पास बना पुल लोहे का है. भारी वाहनों के गुजरने से पुल में लगी लोहे की प्लेटें क्षतिग्रस्त हो गई थीं जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने तुरंत वाहनों की आवाजाही को रोक दिया.
इन दिनों मौसम साफ है और बाहरी राज्यों से सैलानी मनाली से होते हुए लेह का रुख कर रहे हैं जिसके चलते इस सड़क पर इन दिनों सैलानियों की आवाजाही भी काफी अधिक है. एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया "पुलिस की टीम वाहनों को रोक रही है. पुल की मरम्मत होने के बाद मनाली-लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया जाएगा"
बता दें कि गर्मियों के दिनों में देश और विदेश से पर्यटक मनाली से लेह हाइवे पर घूमने के लिए निकलते हैं. यह हाइवे अपनी सुंदरता के विश्व विख्यात है. इस हाइवे पर पांच दर्रे आते हैं.
ये भी पढ़ें: मानसून की दस्तक से सहमा हिमाचल, मंडी जिले में बारिश ने मचाई तबाही