ETV Bharat / state

एंटीवायरस के जरिये विदेशों में ठगी, देहरादून से वांछित फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का मैनेजर गिरफ्तार - Fake call center manager arrested

Fake call center manager arrested, International fake call in Dehradun हरिद्वार पुलिस ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. मैनेजर पर देहरादून में भी मुकदमा दर्ज है, जिसके लिए उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी के पास से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, तीन आईफोन, लैपटॉप और थार कार बरामद हुई है.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 9:18 PM IST

Etv Bharat
एंटीवायरस के जरिये विदेशों में ठगी (Etv Bharat)

रुड़की: हरिद्वार की रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने देहरादून के राजपुर थाने से वांछित चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. आरोपी देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चला रहा था. वह विदेशों में कॉल कर लोगों को चूना लगाता था. पुलिस के मुताबिक अब वह हरिद्वार जिले में फर्जी कॉल सेंटर चलाने के लिए जगह ढूंढ रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 11 आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, तीन आईफोन, एक लैपटॉप और एक थार कार बरामद की है.

बता दें रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी आधार और फर्जी वोटर कार्ड के माध्यम से बिल्डिंग रेंट पर लेकर फर्जी कॉल सेंटर चला रहा है. कॉल सेंटर के जरिये वह विदेशों में कॉल कर ठगी करते हैं. यह व्यक्ति काफी समय से रुड़की, हरिद्वार में फर्जी कॉल सेंटर चलाने के लिए जगह ढूंढ रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एसडीएम चौक से चर्च जाने वाली रोड के पास से करुणेश पुत्र मतंग सिंह निवासी 2/371 2nd फ्लोर सुभाष नगर थाना राजौरी गार्डन वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया.

पुलिस टीम को आरोपी के पास से 11 आधार कार्ड, 1 वोटर कार्ड, 1 लैपटॉप, 3 आई फोन और एक थार कार बरामद हुई. पुलिस ने बताया आरोपी देहरादून के राजपुर थाने का वांछित भी है, जो पहले देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने का काम कर रहा था. आरोपी पूरी टीम के साथ कॉल सेंटर के माध्यम से एंटीवायरस तकनीकी का हवाला देकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे. अब हरिद्वार में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने के लिए जगह ढूंढ रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया हैय सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया सूचना के आधार पर फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी देहरादून के राजपुर थाने का वांछित भी है, जो पहले देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चला रहा था.

पढ़ें- जमीन फर्जीवाड़े का आरोपी गिरफ्तार, तीन करोड़ रुपए का किया था घपला, साथी की तलाश जारी - land fraud case Dehradun

रुड़की: हरिद्वार की रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने देहरादून के राजपुर थाने से वांछित चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. आरोपी देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चला रहा था. वह विदेशों में कॉल कर लोगों को चूना लगाता था. पुलिस के मुताबिक अब वह हरिद्वार जिले में फर्जी कॉल सेंटर चलाने के लिए जगह ढूंढ रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 11 आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, तीन आईफोन, एक लैपटॉप और एक थार कार बरामद की है.

बता दें रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी आधार और फर्जी वोटर कार्ड के माध्यम से बिल्डिंग रेंट पर लेकर फर्जी कॉल सेंटर चला रहा है. कॉल सेंटर के जरिये वह विदेशों में कॉल कर ठगी करते हैं. यह व्यक्ति काफी समय से रुड़की, हरिद्वार में फर्जी कॉल सेंटर चलाने के लिए जगह ढूंढ रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एसडीएम चौक से चर्च जाने वाली रोड के पास से करुणेश पुत्र मतंग सिंह निवासी 2/371 2nd फ्लोर सुभाष नगर थाना राजौरी गार्डन वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया.

पुलिस टीम को आरोपी के पास से 11 आधार कार्ड, 1 वोटर कार्ड, 1 लैपटॉप, 3 आई फोन और एक थार कार बरामद हुई. पुलिस ने बताया आरोपी देहरादून के राजपुर थाने का वांछित भी है, जो पहले देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने का काम कर रहा था. आरोपी पूरी टीम के साथ कॉल सेंटर के माध्यम से एंटीवायरस तकनीकी का हवाला देकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे. अब हरिद्वार में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने के लिए जगह ढूंढ रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया हैय सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया सूचना के आधार पर फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी देहरादून के राजपुर थाने का वांछित भी है, जो पहले देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चला रहा था.

पढ़ें- जमीन फर्जीवाड़े का आरोपी गिरफ्तार, तीन करोड़ रुपए का किया था घपला, साथी की तलाश जारी - land fraud case Dehradun

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.