झांसी: जुए की धरपकड़ को झांसी पुलिस की रेड में एक युवक की मौत हो गई. जंगल में चल रहे जुए की सूचना पर पुलिस ने जैसे ही रेड मारी वहां भगदड़ मच गई. भागते समय एक जुआरी जंगल में बने सूखे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
झांसी के टहरौली थाना पुलिस को सोमवार की दोपहर पता चला कि ग्राम रोरा के जंगल में जुआ चल रहा है. सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस बताए गए स्थान पर रेड मारने पहुंची. पुलिस को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई. इसी भगदड़ में एक जुआरी वहां बने सूखे कुएं में गिर गया. इसकी जानकारी होते ही वहां हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने शव को बाहर निकाला. युवक की पहचान रामू राजपूत (42) के रूप में हुई.
पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम रोरा से लगभग 500 मीटर दूर जंगल में बने सूखे कुएं में रामू नाम का व्यक्ति गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को बाहर निकालवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना पर पहुंचे रामू के छोटे भाई जयप्रकाश ने बताया कि किसी व्यक्ति से उनके भाई के कुएं में गिरने की जानकारी मिली तब वह यहां पहुंचे.
वह नहीं जानते की उनका भाई कुएं में गिर है या फिर किसी ने उसको फेंक दिया. उनको जानकारी मिली कि यहां पर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापा मारा था. पुलिस को देखकर सभी भागने लगे. हो सकता है उनका भाई भी जुआ खेल रहा हो या फिर देख रहा हो और भागते समय वह कुएं में गिर गया हो, जिससे उसकी मौत हो गई हो. पुलिस ने जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. यही लोग बताएंगे कि उनका भाई कैसे मरा.