ETV Bharat / state

भिंड में पड़ोसियों से विवाद में हथियार के साथ हंगामा, वायरल हुआ घटना का वीडियो - भिंड पड़ोसी से विवाद

Bhind Crime News: भिंड के लहार कस्बे में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक आदमी अधिया बंदूक को लहराते हुए हंगामा करते नजर आ रहा है. क्या है पूरा मामला पढ़िए पूरी खबर...

Bhind Crime News
भिंड में शख्स ने लहराई बंदूक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 3:06 PM IST

भिंड। जिले के लोगों में हथियारों का शौक कम नहीं हो रहा है, लगभग 25,000 से अधिक लाइसेंस धारी इस जिले में हैं. बावजूद इसके जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं है. ऐसे भी कई लोग अवैध रूप से हथियारों का खास शौक पूरा करने की कोशिश करते हैं. जिसके चलते कई बार बड़ी घटनाएं अंजाम ले लेती हैं और ऐसे ही हालात जिले के लहार थाना क्षेत्र में भी बनते नजर आए, हालांकि समय रहते कार्रवाई होने से किसी को नुकसान नहीं पहुंच सका.

पड़ोसियों से विवाद में लहराया अवैध हथियार

बताया जा रहा है कि क्षेत्र के अंबेडकर नगर वार्ड 9 में दो पड़ोसियों के साथ हुए विवाद के बाद रवींद्र कुमार नाम का एक शख्स 315 बोर की अवैध अधिया बंदूक के साथ बीच सड़क पर हंगामा करते नजर आया. लोगों ने बंदूक छीनने की कोशिश भी की, लेकिन वह अपने हथियार को लगातार हवा में लहराता दिखाई दिया.

Bhind Crime News
बंदूक लहराता नजर आया शख्स

आर्म्स एक्ट में मामला हुआ दर्ज

इस बात की सूचना मिलते ही लहार पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर वह अवैध हथियार जब्त कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास बंदूक का कोई भी वैध लाइसेंस नहीं पाया गया है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है.

यहां पढ़ें...

पीड़ित का आरोप, पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश

इस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि, आरोपी रवींद्र दुबे ने उससे हफ्ता वसूली के नाम पर गाली गलौज करते हुए अधिया अड़ाई थी. जिसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने मेरी शिकायत पर FIR ना करते हुए अपने हिसाब से हथियार ज़ब्ती की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को दबाने का प्रयास किया है.

भिंड। जिले के लोगों में हथियारों का शौक कम नहीं हो रहा है, लगभग 25,000 से अधिक लाइसेंस धारी इस जिले में हैं. बावजूद इसके जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं है. ऐसे भी कई लोग अवैध रूप से हथियारों का खास शौक पूरा करने की कोशिश करते हैं. जिसके चलते कई बार बड़ी घटनाएं अंजाम ले लेती हैं और ऐसे ही हालात जिले के लहार थाना क्षेत्र में भी बनते नजर आए, हालांकि समय रहते कार्रवाई होने से किसी को नुकसान नहीं पहुंच सका.

पड़ोसियों से विवाद में लहराया अवैध हथियार

बताया जा रहा है कि क्षेत्र के अंबेडकर नगर वार्ड 9 में दो पड़ोसियों के साथ हुए विवाद के बाद रवींद्र कुमार नाम का एक शख्स 315 बोर की अवैध अधिया बंदूक के साथ बीच सड़क पर हंगामा करते नजर आया. लोगों ने बंदूक छीनने की कोशिश भी की, लेकिन वह अपने हथियार को लगातार हवा में लहराता दिखाई दिया.

Bhind Crime News
बंदूक लहराता नजर आया शख्स

आर्म्स एक्ट में मामला हुआ दर्ज

इस बात की सूचना मिलते ही लहार पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर वह अवैध हथियार जब्त कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास बंदूक का कोई भी वैध लाइसेंस नहीं पाया गया है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है.

यहां पढ़ें...

पीड़ित का आरोप, पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश

इस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि, आरोपी रवींद्र दुबे ने उससे हफ्ता वसूली के नाम पर गाली गलौज करते हुए अधिया अड़ाई थी. जिसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने मेरी शिकायत पर FIR ना करते हुए अपने हिसाब से हथियार ज़ब्ती की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को दबाने का प्रयास किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.