दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दिल की बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर लिया. बताया जा रहा है कि गणेश पंडाल में तेज संगीत बजाने वाले आयोजकों के साथ विवाद के बाद व्यक्ति ने आत्महत्या किया है. यह घटना रविवार सुबह पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज इलाके में हुई.
तेज संगीत बजाने को लेकर विवाद : पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धन्नू लाल साहू (55) और उनके परिजनों ने शनिवार रात को अपने घर के पास गणपति पंडाल में तेज संगीत बजाने पर आपत्ति जताई थी. साहू को दिल की बीमारी होने की बात बताए जाने के बावजूद पंडाल आयोजकों ने आवाज कम नहीं की. साहू ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया और एक टीम वहां पहुंची, तब आयोजकों से संगीत बंद करवाया गया.
"डीजे बजाने को लेकर कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. उसके बाद दोनों पक्षों ने बैठकर विवाद शांत कर लिया. फिर व्यक्ति साउंड कम करने के लिए गणेश पंडाल गया था. इसी बीच फिर विवाद हो गया और समिति के द्वारा साउंड कम नहीं किया गया. परेशान होकर व्यक्ति ने खुदकुशी कर लिया. शव के पास सुसाइड नोट मिला है. मामले में जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी." - जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग
घर की छत से लटका मिला शव : पुलिस ने आगे बताया, संगीत बंद कराने के बाद भी इस बात को लेकर साहू और आयोजकों के बीच खींचतान जारी रहा. दोनों पक्ष पुलिस स्टेशन पहुंचे, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं कराई. लेकिन अगले ही दिन रविवार की सुबह धन्नू साहू अपने घर की छत से लटका हुआ पाया गया. पुलिस को साहू द्वारा लिखा गया एक नोट मिला है, जिसमें पंडाल आयोजक पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और आगे जांच कर रही है.