नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के 142 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है मृतक का प्रॉपर्टी को लेकर खोड़ा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है मृतक का प्रॉपर्टी को लेकर खोड़ा कॉलोनी निवासी व्यक्ति से विवाद चल रहा था. मृतक की पत्नी ने इसी विवाद के चलते भाड़े के बदमाशों से हत्या कराए जाने की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने हत्या की सूचना के बाद आरोपों के घेरे में आए लोगों से पूछताछ के लिए टीम में गठित की है. साथ ही आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने बताया कि, सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पीछे नवेंद्र झा नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में पता चला कि मृतक का राजीव गुप्ता से विवाद चल रहा था. यह विवाद अदालत में भी विचाराधीन है. सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि विवाद के चलते नवेंद्र झा की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- गीता कॉलोनी में एक नहीं दो भाइयों की हत्या, शक की सुई किराएदार पर
वहीं, पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिव हरि मीणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जो जांच कर रही है. घटना के संबंध में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिन पर पुलिस की टीम काम कर रही है. हत्या करने वाले लोगों की भी पहचान की जा चुकी है, जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
यह भी पढ़ें- अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को दबोचा