शिमला: इन दिनों युवतियों के साथ पहले प्यार और फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है. जहां एक युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी सालों तक उसका यौन शोषण करता रहा. वहीं, जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने गाली-गलौज की और शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने महिला थाना बीसीएस में एक युवक पर उसके साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज करवाया है. युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि साल 2020 से आरोपी युवक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. लेकिन अब आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की और शादी करने से इनकार कर रहा है. इतना ही नहीं आरोपी ने युवती को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाक भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 376 (2) एन, 417 और अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
शिमला महिला थाना में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी आरोपी युवक से जान पहचान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए. उसके बाद आरोपी युवक ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी करने की बात कही. एक दिन युवक ने उसे फोन करके कहा वह जुन्गा जा रहा था, लेकिन उसकी बस छूट गई है. इस दौरान युवक ने कहा कि उसे भूख लगी है और वह उसके क्वाटर पर आ रहा है. उसके बाद वह रात को करीब 9 बजे आया. इस दौरान उसने खाना खाया और फिर युवती से कहने लगा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और फिर उसकी मांग भरते हुए कहा कि आज से तुम मेरी पत्नी हो.
इसके बाद युवक ने युवती को विश्वास में लेते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद आरोपी कई बार उसके कमरे पर पहुंचा और उसका शारीरिक शोषण किया. शादी करने के सवाल पर वह हर बार कोई-कोई बहाना बनाकर बात टालता रहा. जब युवती ने आरोपी पर शादी करने को लेकर दबाव बनाया तो आरोपी ने साथ गाली गलौज की और शादी करने से इनकार कर दिया.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण मामले में शिकायत की है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शिमला महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सावधान: कमीशन देकर शातिर आपके नाम पर कर रहे करोड़ों का लेन-देन, हिमाचल में फ्रीज हुए 400 बैंक खाते