ETV Bharat / state

नोएडा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी - Bike rider injured accident Noida - BIKE RIDER INJURED ACCIDENT NOIDA

नोएडा की फेज वन पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक के घायल होने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. मामले की पड़ताल की जा रही है.

हादसे में बाइक सवार युवक घायल
हादसे में बाइक सवार युवक घायल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 8:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर दो के डी ब्लॉक में अज्ञात कार चालक ने टक्कर मारकर बाइक सवार युवकों को घायल कर दिया. घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल बाइक सवार गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी सत्यम राज की शिकायत पर फेज वन पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ के खिलाफ संबंधित धाराओं में रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी चालक और वाहन की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

अवैध निर्माण करने के मामले में चार पर मुकदमा दर्ज
नोएडा प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में तीन नामजद सहित कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ फेज तीन थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा वर्क सर्किल के अवर अभियंता नवीन कुमार की ओर से दर्ज कराया गया है. पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है . शिकायत में नवीन कुमार ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र मामूरा गांव की अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि खसरा संख्या 17 व 24 पर नरेश कुमार चौहान और महिपाल सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है. वहीं खसरा संख्या 219 में गोलू नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण और अवैध निर्माण किया जा रहा है. सभी आरोपी मामूरा गांव के ही रहने वाले हैं. इस मामले में नरेश कुमार चौहान, महिपाल और गोलू सहित कई अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूर्व में भी अतिक्रमण के आरोप में गांव के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है.

किशोरी को अगवा करने के मामले में शिकायत
नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर अगवा करने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. किशोरी के पिता ने मामले की शिकायत फेज तीन पुलिस से रविवार को की है. शिकायतकर्ता भी हमीरपुर का रहने वाला है. शिकायत में किशोरी के पिता ने बताया कि नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बेटी को बीते दिनों हमीरपुर का रमाकांत बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया. किशोरी और युवक दोनों पूर्व परिचित हैं. पुलिस ने किशोरी की बरामदगी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित कर दी है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: डेटिंग ऐप से हुई दो पुरुषों की दोस्ती, फिर बनाए संबंध, वीडियो बना हत्या की वजह

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर दो के डी ब्लॉक में अज्ञात कार चालक ने टक्कर मारकर बाइक सवार युवकों को घायल कर दिया. घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल बाइक सवार गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी सत्यम राज की शिकायत पर फेज वन पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ के खिलाफ संबंधित धाराओं में रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी चालक और वाहन की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

अवैध निर्माण करने के मामले में चार पर मुकदमा दर्ज
नोएडा प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में तीन नामजद सहित कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ फेज तीन थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा वर्क सर्किल के अवर अभियंता नवीन कुमार की ओर से दर्ज कराया गया है. पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है . शिकायत में नवीन कुमार ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र मामूरा गांव की अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि खसरा संख्या 17 व 24 पर नरेश कुमार चौहान और महिपाल सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है. वहीं खसरा संख्या 219 में गोलू नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण और अवैध निर्माण किया जा रहा है. सभी आरोपी मामूरा गांव के ही रहने वाले हैं. इस मामले में नरेश कुमार चौहान, महिपाल और गोलू सहित कई अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूर्व में भी अतिक्रमण के आरोप में गांव के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है.

किशोरी को अगवा करने के मामले में शिकायत
नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर अगवा करने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. किशोरी के पिता ने मामले की शिकायत फेज तीन पुलिस से रविवार को की है. शिकायतकर्ता भी हमीरपुर का रहने वाला है. शिकायत में किशोरी के पिता ने बताया कि नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बेटी को बीते दिनों हमीरपुर का रमाकांत बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया. किशोरी और युवक दोनों पूर्व परिचित हैं. पुलिस ने किशोरी की बरामदगी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित कर दी है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: डेटिंग ऐप से हुई दो पुरुषों की दोस्ती, फिर बनाए संबंध, वीडियो बना हत्या की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.