बूंदी: जिले के हिंडोली में जेल से छूटे युवक के साथ सड़कों पर खुशी मनाना उसे और उसके दोस्तों को भारी पड़ गया. इन लोगों ने डीजे के साथ जुलूस निकाला था. मामले में पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
इन आरोपियों को एसडीएम कोर्ट हिंडोली में पेश किया गया था. वहां 50000 के जमानती मुचलके के पेश नहीं करने पर चारों को जेल भेजा गया है. मामले पर हिंडोली पुलिस उप अधीक्षक अजीत मेघवंशी का कहना है कि आरोपियों ने डीजे गाड़ी के साथ-साथ गाड़ियों के काफिले का इस्तेमाल किया था. इस तरह यातायात को बाधित किया था. ये बूंदी जेल से तालाब गांव तक काफिला लेकर आ रहे थे. इसके चलते हाईवे पर चल रहे वाहन चालक भी परेशान हुए.
पढ़ें: Ajmer Stuntman Caught: हाईवे पर जाबांजी पड़ी भारी, थाने पहुंचा 'स्टंटमैन'
मामले के अनुसार अवैध बजरी के मामले में हिंडोली पुलिस ने 9 महीने पहले जब्बार को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उसकी हाईकोर्ट से भी जमानत नहीं हुई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में उसने अर्जी लगाई और उसे 9 महीने बाद जमानत मिली है. जमानत मिलने के बाद जब्बार बुधवार को अपने गांव पहुंचा था. जहां पर उसके दोस्त सलमान, शकील व नाजिम सहित अन्य ने डीजे और बैंड बाजे के साथ खुशियां मनाई.
साथ ही सड़कों पर जुलूस भी निकाला. इन लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की. साथ ही गाड़ियों के काफिले के साथ फूल मालाओं में लिपटे जब्बार को गांव लेकर पहुंचे. इस दौरान ये लोग खुशी में नेशनल हाईवे 52 पर भी आ पहुंचे. इसके चलते यातायात जाम जैसे हालात भी बन गए. इसके बाद पुलिस ने उनके लग्जरी वाहन को जब्त कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं शेष घटना स्थल से तुरंत भाग गए.