ETV Bharat / state

दोस्त के जेल से छूटने पर DJ बजाकर हाईवे पर किया डांस, तीन दोस्तों संग फिर पहुंचा जेल - MAN BACK TO JAIL AFTER RELEASE

जेल से छूटे व्यक्ति के साथ सड़कों पर खुशी मनाना उसे और दोस्तों को भारी पड़ गया. वह अपने दोस्तों संग फिर जेल पहुंच गया.

Man back to jail after release
जेल से छूटने के बाद फिर दोस्तों संग पहुंच गया जेल (ETV Bharat Budni)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 6:00 PM IST

बूंदी: जिले के हिंडोली में जेल से छूटे युवक के साथ सड़कों पर खुशी मनाना उसे और उसके दोस्तों को भारी पड़ गया. इन लोगों ने डीजे के साथ जुलूस निकाला था. मामले में पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

इन आरोपियों को एसडीएम कोर्ट हिंडोली में पेश किया गया था. वहां 50000 के जमानती मुचलके के पेश नहीं करने पर चारों को जेल भेजा गया है. मामले पर हिंडोली पुलिस उप अधीक्षक अजीत मेघवंशी का कहना है कि आरोपियों ने डीजे गाड़ी के साथ-साथ गाड़ियों के काफिले का इस्तेमाल किया था. इस तरह यातायात को बाधित किया था. ये बूंदी जेल से तालाब गांव तक काफिला लेकर आ रहे थे. इसके चलते हाईवे पर चल रहे वाहन चालक भी परेशान हुए.

पढ़ें: Ajmer Stuntman Caught: हाईवे पर जाबांजी पड़ी भारी, थाने पहुंचा 'स्टंटमैन'

मामले के अनुसार अवैध बजरी के मामले में हिंडोली पुलिस ने 9 महीने पहले जब्बार को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उसकी हाईकोर्ट से भी जमानत नहीं हुई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में उसने अर्जी लगाई और उसे 9 महीने बाद जमानत मिली है. जमानत मिलने के बाद जब्बार बुधवार को अपने गांव पहुंचा था. जहां पर उसके दोस्त सलमान, शकील व नाजिम सहित अन्य ने डीजे और बैंड बाजे के साथ खुशियां मनाई.

पढ़ें: भीलवाड़ा में आईएएस अधिकारी से तीन शराबी युवकों ने की बदतमीजी, तीनों गिरफ्तार - Youths Misbehaved With IAS

साथ ही सड़कों पर जुलूस भी निकाला. इन लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की. साथ ही गाड़ियों के काफिले के साथ फूल मालाओं में लिपटे जब्बार को गांव लेकर पहुंचे. इस दौरान ये लोग खुशी में नेशनल हाईवे 52 पर भी आ पहुंचे. इसके चलते यातायात जाम जैसे हालात भी बन गए. इसके बाद पुलिस ने उनके लग्जरी वाहन को जब्त कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं शेष घटना स्थल से तुरंत भाग गए.

बूंदी: जिले के हिंडोली में जेल से छूटे युवक के साथ सड़कों पर खुशी मनाना उसे और उसके दोस्तों को भारी पड़ गया. इन लोगों ने डीजे के साथ जुलूस निकाला था. मामले में पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

इन आरोपियों को एसडीएम कोर्ट हिंडोली में पेश किया गया था. वहां 50000 के जमानती मुचलके के पेश नहीं करने पर चारों को जेल भेजा गया है. मामले पर हिंडोली पुलिस उप अधीक्षक अजीत मेघवंशी का कहना है कि आरोपियों ने डीजे गाड़ी के साथ-साथ गाड़ियों के काफिले का इस्तेमाल किया था. इस तरह यातायात को बाधित किया था. ये बूंदी जेल से तालाब गांव तक काफिला लेकर आ रहे थे. इसके चलते हाईवे पर चल रहे वाहन चालक भी परेशान हुए.

पढ़ें: Ajmer Stuntman Caught: हाईवे पर जाबांजी पड़ी भारी, थाने पहुंचा 'स्टंटमैन'

मामले के अनुसार अवैध बजरी के मामले में हिंडोली पुलिस ने 9 महीने पहले जब्बार को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उसकी हाईकोर्ट से भी जमानत नहीं हुई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में उसने अर्जी लगाई और उसे 9 महीने बाद जमानत मिली है. जमानत मिलने के बाद जब्बार बुधवार को अपने गांव पहुंचा था. जहां पर उसके दोस्त सलमान, शकील व नाजिम सहित अन्य ने डीजे और बैंड बाजे के साथ खुशियां मनाई.

पढ़ें: भीलवाड़ा में आईएएस अधिकारी से तीन शराबी युवकों ने की बदतमीजी, तीनों गिरफ्तार - Youths Misbehaved With IAS

साथ ही सड़कों पर जुलूस भी निकाला. इन लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की. साथ ही गाड़ियों के काफिले के साथ फूल मालाओं में लिपटे जब्बार को गांव लेकर पहुंचे. इस दौरान ये लोग खुशी में नेशनल हाईवे 52 पर भी आ पहुंचे. इसके चलते यातायात जाम जैसे हालात भी बन गए. इसके बाद पुलिस ने उनके लग्जरी वाहन को जब्त कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं शेष घटना स्थल से तुरंत भाग गए.

Last Updated : Dec 12, 2024, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.