नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-8 में एक कैब चालक से लूट का मामला सामने आया है. कैब सवार एक बदमाशों ने चाकू से हमलाकर वारदात को अंजाम दिया. जख्मी चालक को दिल्ली रेफर कर दिया गया है. आरोप है कि पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई है पीड़ित ने बताया कि वारदात के 24 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
एम्स अस्पताल के आई थी बुकिंग: जानकारी के अनुसार, सेक्टर-8 निवासी विवेक शर्मा ऊबर कैब चलाते हैं. उनके भाई हरिओम शर्मा ने बताया कि, मंगलवार रात 10 बजे के करीब एक अनजान नंबर से एम्स अस्पताल के लिए विवेक के पास बुकिंग आई. विवेक बुकिंग प्वाइंट सेक्टर-82 से एक अज्ञात व्यक्ति को कार की पिछली सीट पर बैठाकर एम्स अस्पताल के लिए निकला.
गले पर चाकू रखकर लूट: रास्ते में सेक्टर-105 स्थित पंप पर सीएनसी भरवाकर जैसे ही वह नोएडा एक्सप्रेसवे दिल्ली की ओर सर्विस रोड पर पहुंचा, कार में पीछे सवारी बनकर बैठे बदमाश ने उसके गले पर चाकू रख दिया और सुनसान जगह पर चलने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी ने उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया और 1,500 रुपये लूट लिए.
यह भी पढ़ें- आईपीएल मैच पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
सीमा विवाद में उलझी पुलिस: घटना के बाद बदमाश गाड़ी से उतरकर फरार हो गया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने मामले की शिकायत थाना फेज दो और थाना सेक्टर-126 पुलिस से की, पर अभी तक न तो मुकदमा दर्ज हुआ है और न ही सुनवाई हुई है. अधिकारियों का दावा है कि पीड़ित से संपर्क कर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की जगह कमिश्नरेट की फेज दो, सेक्टर-24, सेक्टर-126 और सेक्टर-39 थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई है.
वहीं इस मामले में डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा का कहना है कि कि पीड़ित से संपर्क किया जा रहा है. सेंट्रल और नोएडा जोन के अधिकारियों में भी वार्ता चल रही है. जल्द ही मुकदमा दर्ज कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- इंडिया गेट के पास मर्डर, बदमाशों ने आइसक्रीम विक्रेता पर किए चाकू से कई वार