नई दिल्ली: दिल्ली में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने एक घर से गौरव ठाकुर (34 वर्ष) नाम के एक शख्स की लाश मिली है. जिसके सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई है. गौरव पुरानी दिल्ली एरिया में कोल्ड ड्रिंक्स सप्लाई करने की दुकान चलाता है. वारदात बीती रात गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. नॉर्थ जिला डीसीपी एमके मीणा के मुताबिक, इस मामले की सूचना पुलिस को शुक्रवार सुबह 7 बजे मिली थी. इसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
गौरव ठाकुर के मामा सुभाष ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उनके भांजे गौरव ठाकुर को बीती रात करीब दस बजे के आसपास दो-तीन लोगों ने बुलाया था. उसकी गर्दन पर पीछे से चाकू से वार किया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वह पुरानी दिल्ली के बाग दीवार, 9 नंबर में रहता था और उसकी कोल्ड ड्रिंक और वॉटर बॉटल आदि सप्लाई करने की दुकान थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसके भांजे को मारा है जो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास लगने वाले अवैध दुकानों और पटरी वालों से उगाही करने का काम करते हैं. वह इलाके में सट्टेबाजी भी करते हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 17 में युवक ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद; जानें क्यों उठाया आत्मघाती कदम
गौरव के माता-पिता पंजाबी बाग इलाके में रहते हैं, वह और उसका बड़ा भाई चांदनी चौक इलाके के बाग दीवार, 9 नंबर में ही रहते हैं. यह घटना दंगल ग्राउंड पार्किंग में हुई थी. बताया जाता है कि उसके सिर में होल हो गया है, जिसके चलते अब आशंका जताई जा रही है कि उसके सिर में शायद गोली मारी गई. मामले की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और सबूत एकत्र किए जा रहे हैं.
इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से सूचना आने की प्रतीक्षा की जा रही है. जिस वक्त शख्स के साथ यह वारदात हुई उस वक्त वह उस जगह पर खुले एरिया में पड़ी एक चारपाई पर पड़ा हुआ मिला. चारपायी पर उसके पास खाने-पीने की चीज भी नजर आई और एक चेयर उसके सामने रखी हुई देखी गई. दिल्ली पुलिस की ओर से अभी फिलहाल इस मामले पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है, हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में अलग-अलग क्षेत्रों में दो छात्रों ने की आत्महत्या, जानिए क्या रहा कारण