ETV Bharat / state

दिल्ली के संगम विहार में चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस - दिल्ली पुलिस

Murder In Sangam Vihar Delhi: दिल्ली के संगम विहार इलाके में यूपी के रहने वाले एक 30 साल के युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने CCTV कैमरे में आरोपी की पहचान कर ली है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 8:19 PM IST

दिल्ली के संगम विहार में चाकू मारकर युवक की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के थाना नेब सराय इलाके से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. संगम विहार स्थित एकता चौक के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. शव पर चाकुओं के दर्जनों निशान थे. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं आरोपी की तलाश जारी है.

दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 6 बजे थाना नेब सराय में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसमें बताया गया कि एक व्यक्ति एकता चौक के एक घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां से उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और CCTV कैमरे को खंगाला गया.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि जांच के दौरान उसकी पहचान यूपी के बुलंदशहर निवासी अजहरुद्दीन के पुत्र जफरुद्दीन के रूम में हुई है. जिसकी उम्र 30 वर्ष है. मृतक वर्तमान में दिल्ली के संगम विहार एल फर्स्ट इलाके में रहता था. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि जफरुद्दीन और आरोपी सीसीएल दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते थे. कल रात दोनों के बीच शराब को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद सीसीएल ने जफरुद्दीन पर ईंट से हमला कर दिया. जिसके बाद चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

दिल्ली के संगम विहार में चाकू मारकर युवक की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के थाना नेब सराय इलाके से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. संगम विहार स्थित एकता चौक के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. शव पर चाकुओं के दर्जनों निशान थे. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं आरोपी की तलाश जारी है.

दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 6 बजे थाना नेब सराय में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसमें बताया गया कि एक व्यक्ति एकता चौक के एक घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां से उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और CCTV कैमरे को खंगाला गया.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि जांच के दौरान उसकी पहचान यूपी के बुलंदशहर निवासी अजहरुद्दीन के पुत्र जफरुद्दीन के रूम में हुई है. जिसकी उम्र 30 वर्ष है. मृतक वर्तमान में दिल्ली के संगम विहार एल फर्स्ट इलाके में रहता था. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि जफरुद्दीन और आरोपी सीसीएल दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते थे. कल रात दोनों के बीच शराब को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद सीसीएल ने जफरुद्दीन पर ईंट से हमला कर दिया. जिसके बाद चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.