फरीदाबाद: हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला फरीदाबाद का है. फरीदाबाद के अगवानपुर गांव के पास जगलों में पेड़ से लटका शव मिला. शव रस्सी के जरिए पेड़ से लटका मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही नवीन नगर चौकी और पल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले के गंभीरता को देखते हुए मौके पर क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.
जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव: इसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी को पेड़ से नीचे उतार दिया और वहां मौजूद स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की. भीड़ में से किसी ने शव को पहचाना और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. शख्स की पहचान हरिओम के रूप में हुई है. जोकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. हरिओम के परिजनों को फिलहाल सूचित कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश का रहने वाला था हरिओम: जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया "हमें सूचना मिली थी कि यहां पेड़ से लटका हुआ एक शव मिला है. इसके बाद हमारी पूरी टीम यहां पर पहुंच गई. प्रथम दृष्टि से लग रहा है कि खुद इसने सुसाइड किया है, क्योंकि इसके चेहरे पर एक बहुत बड़ा घाव है, जो कि कैंसर का रूप ले चुका है. हो सकता है इसी से परेशान होकर उसने फांसी लगाई हो, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई. बॉडी की पहचान हो गई है. मृतक का नाम हरिओम है. वो यूपी का रहने वाला था. फिलहाल फरीदाबाद विनय नगर के आसपास शख्स किराए के मकान में रहता था."