करनाल: शंकर नाम के शख्स की हत्या मामले में करनाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. थाना शहर करनाल में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभिना पी ने बताया कि 19 फरवरी को करनाल नमस्ते चौक के पास शंकर नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक युवक की पत्नी प्रीति ने पुलिस को शिकायत दी थी.
तीन आरोपी गिरफ्तार: मृतक शंकर की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने शंकर की हत्या करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभिना पी ने बताया कि हत्या करने का मुख्य आरोपी दिनेश है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. काफी समय से वो करनाल में ही रह रहा था.
तीनों को पुलिस रिमांड: दूसरा आरोपी राहुल नाम का युवक जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. तीसरा आरोपी अमरजीत है. जिसने दिनेश को हथियार दिलाया था. दिनेश को दो दिन पहले करनाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसको पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था. पुलिस रिमांड में दिनेश ने इस हत्याकांड में उनके साथ देने वाले अपने सहयोगी राहुल और अमरजीत का नाम बताया. जिनको करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रुपयों के लेन-देन को लेकर की थी हत्या: बताया जा रहा है कि शंकर और दिनेश के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हुआ था. पहले वो दोस्त हुआ करते थे, लेकिन पैसों के लेनदेन के चलते दोनों में झगड़ा हो गया. इसी के चलते दिनेश ने शंकर की गोली मारकर हत्या कर दी. दिनेश ने दो राउंड फायर किया. जिसमें एक गोली शंकर के सिर में लग गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हथियार और कार बदरामद की: पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है. आरोपियों ने हत्या करने के दौरान जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था. उस गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़, बंबीहा गैंग के बदमाश को लगी गोली
ये भी पढ़ें- पत्नी पर थी दोस्त की बुरी नजर, घर आने से रोका तो गोली मारकर कर दी हत्या