सोनीपत : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जगह-जगह से क्राइम की ख़बरें आ रही है. ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली ख़बर हरियाणा के सोनीपत से आई है जहां एक शख्स ने शराब के नशे में लोहे की रॉड लेकर दूसरे शख्स की हत्या कर डाली. हत्या का ये ख़ौफ़नाक वीडियो पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.
बेरहमी से हत्या : हरियाणा के कई जिलों की तरह सोनीपत में भी क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है. आए दिन लूट और हत्या जैसी वारदातें हो रही है. ताज़ा घटना सोनीपत के औद्योगिक क्षेत्र का है, जहां पर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने अपने साथी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर डाली है. बताया जा रहा है कि पहले दोनों ने बैठकर जमकर शराब पी ओर उसके बाद कहासुनी के चलते दूसरा शख्स बाहर चला आया लेकिन अंदर बैठे शख्स ने पास ही में पड़े रॉड लेकर उसकी हत्या कर डाली.
लोहे की रॉड से हत्या : पूरे मामले की जानकारी देते हुए बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि आरोपी काशी राम यूपी के बस्ती का रहने वाला है. काशीराम पिछले 14 वर्षों से बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लाट नंबर 655 में काम करता है. उसके साथ यूपी के फैजाबाद का रहने वाला बालकृष्ण भी काम करता है. दोनों फैक्ट्री में बने कमरे में रहते थे. रविवार की दोपहर को दोनों कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान दोनों में जमकर कहासुनी हो गई और फिर इसने झगड़े की शक्ल ले डाली. इस दौरान काशीराम ने चाकू निकालकर बालकृष्ण को मारा. चाकू बालकृष्ण के हाथ पर लगा जिसके बाद वो वहां से उठकर भागने लगा लेकिन काशीराम कि सिर पर खून सवार था और उसने लोहे की रॉड उठाकर बालकृष्ण का पीछा किया और रॉड को उसके सिर पर दे मारा. बालकृष्ण इसके बाद वहीं गिर पड़ा लेकिन काशीराम उसे छोड़ने के मूड में नहीं था. वो उस पर बेरहमी से कई वार करता रहा और हमले में बालकृष्ण बुरी तरह से जख्मी हो गया. साथियों ने वहां पहुंचकर बालकृष्ण को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : शोरूम में "धांय-धांय"...हरियाणा के हिसार में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्चा फेंक मांगी 5 करोड़ की फिरौती
ये भी पढ़ें : बदमाशों का "कोहराम"...हरियाणा के रेवाड़ी में दुकान में घुसकर सगे भाईयों को पीटा, CCTV में कैद वारदात
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट के बाद "सुप्रीम" झटका, नौकरियों में 5 नंबर का बोनस असंवैधानिक करार