रीवा: बजरंग नगर में रहने वाले एक युवक की हार्ट अटैक से मौत का परेशान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि 5 दोस्त एक शॉप में बैठकर आपस में बातें कर रहे हैं, तभी अचानक एक शख्स अचानक अचेत होकर जमीन के गिर पड़ता है. सभी दोस्त उसे जमीन से उठाकर पानी पिलाते हैं लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होता. दोस्त युवक को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचते हैं लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो जाती है.
हार्ट अटैक से युवक की मौत, CCTV में कैद हुई घटना
जानकारी के मुताबिक प्रकाश सिंह बजरंग नगर के निवासी हैं. बीते दिनों वह जिम से लौटकर सिरमौर चौराहे पर स्थित अपने दोस्त के शॉप पर प्रोटीन पाउडर लेने गए थे. वहां बैठकर प्रकाश अपने अन्य दोस्तो के साथ आपस में चर्चा कर रहे थे तभी उनके सीने में दर्द उठा और वह अचानक से जमीन पर गिर पड़े. दोस्त के अचेत होकर गिरते ही वहां मौजूद सभी दोस्त सन्न रह गए. उन्होने प्रकाश को जमीन से उठाकर उसे पानी पिलाया. लेकिन प्रकाश की हालत बिगड़ती चली गई. दोस्त उन्हें लेकर अस्पताल गए लेकिन तब तक प्रकाश की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: पिकनिक से लौट रहे कपल बने बंधक, ऑन कैमरा पति के सामने पत्नी से 6 लोगों ने किया गैंगरेप कार चोरी करने कार से आए हाईटेक चोर, शिवपुरी में 10 मिनट में कर दिया खेल, सामने आया वीडियो |
मृतक के दोस्त ने बताई मौत की वजह
मृतक मित्र एडवोकेट राजीव सिंह परिहार ने जानकरी देते हुए बताया कि प्रकाश अपने परिवार के साथ बजरंग नगर क्षेत्र में रहते थे. वह स्टेडियम के समीप स्थित एक जिम में अक्सर वर्कआउट करने जाया करते थे. घटना के दिन भी वह जिम से लौटकर सिरमौर चौराहे पर स्थित अपने एक दोस्त की दुकान पर प्रोटीन पाउडर लेने गए थे. वहां उनके अन्य दोस्त भी उपस्थित थे. सभी आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान प्रकाश के सीने में दर्द उठा और वह कुर्सी से नीचे गिर गए.
हार्ट अटैक से पल भर में चली गई युवक की जान
राजीव सिंह परिहार ने बताया कि वे लोग प्रकाश को लेकर अस्पताल गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. प्रकाश एक अच्छे व्यक्ति थे. वह किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करते थे. उनके आकस्मिक निधन से उनका परिवार सदमे में है.