ऊना: जिला के बसाल में इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान 31 साल के नरेंद्र कुमार निवासी अप्पर बसाल के रूप में हुई है. मृतक युवक कांगड़ा के कोऑपरेटिव बैंक की बसाल ब्रांच में चपड़ासी था. रेलवे पुलिस ने शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार सुबह ऊना स्टेशन पर पहुंची और यात्रियों को उतारने के बाद चुरूडू टकाराला स्टेशन जा रही थी.
बसाल पहुंचने पर नरेंद्र कुमार निवासी अप्पर बसाल इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके चलते नरेंद्र कुमार की मौके मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.
रेलवे चौकी ऊना के इंचार्ज एएसआई अजय ऐरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मृतक युवक के भाइयों राजेंद्र कुमार और प्रवीण कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया "नरेंद्र कुमार बीते कुछ समय से तनाव की स्थिति में चल रहा था जिसके चलते वह अधिकतर चुप रहता था हालांकि शुक्रवार सुबह नरेंद्र कुमार रोजमर्रा की तरह शहर के लिए अपने घर से निकला था लेकिन कुछ देर के बाद उसका शव ट्रेन की पटरी पर नग्न अवस्था में बरामद हुआ." फिलहाल मृतक की मौत का कारण क्या है इसको लेकर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: HRTC के दो कर्मियों ने बस में बैठी लड़की से की छेड़छाड़, एक था ड्राइवर दूसरा था वर्कशॉप में मैकेनिक