ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में 7 दिनों तक युवक को किया टॉर्चर, सुसाइड की कोशिश के बाद इलाज के दौरान मौत

कासगंज में 9 फरवरी को पुलिस कस्टडी में एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास (Suicide attempt in police custody in Kasganj) किया था. अलीगढ़ के मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान बुधवार (14 फरवरी) को युवक की मौत हो गयी.

Etv Bharat Youth attempts suicide, dies in Kasganj police custody
Etv Bharat कासगंज पुलिस कस्टडी में आत्महत्या की कोशिश युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 5:29 PM IST

कासगंज: यूपी के कासगंज में विगत 9 फरवरी को पुलिस अभिरक्षा में युवकने आत्महत्या करने के प्रयास किया था. अलीगढ़ के मेडिकल कालेज में युवक को भर्ती कराया गया था. बुधवार (14 फरवरी) को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सहावर क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन ने युवक की मौत की पुष्टि की है.

कासगंज जिले की अमापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रसलुआ सलेहपुर के रहने वाले गौरव पुत्र रघुराज को लेकर पुलिस ने कहा था कि अमापुर थाने के शौचालय में उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इसके बाद पुलिस युवक को कासगंज जिला अस्पताल ले गयी थी. उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था.

कासगंज में 9 फरवरी को हुआ था बवाल
कासगंज में 9 फरवरी को हुआ था बवाल

पुलिस के अनुसार तब से उसका इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा था. गौरव जाटव के बहनोई मान सिंह ने फोन पर बातचीत में कहा कि बुधवार को गौरव ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. गौरव जाटव की मौत की पुष्टि सहावर क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन ने की.

कासगंज पुलिस ने गौरव जाटव को एक लड़की के अपहरण के आरोप में हिरासत में लिया था. बताया गया कि 9 फरवरी को उसने थाने की टॉयलेट में आत्महत्या की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने उसे उतारा और इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल लेकर गए. युवक की हालत गंभीर थी. जब पुलिस कस्टडी में सुसाइड की कोशिश की बात गौरव जाटव के परिवार और ग्रामीणों को पता चली, तो भीड़ मौके पर जुट गई थी.

इसके बाद भीड़ ने पथराव किया था. इस पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. कासगंज में बवाल बढ़ने के कारण कई थानों का पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को बलप्रयोग कर लोगों को खदेड़ना पड़ा था. काफी देर के बाद हालात पर काबू पाया जा सका था. इस मामले में अमापुर कोतवाली के SHO यतींद्र कुमार और IO गया प्रसाद को पहले ही सस्पेंड किया गया था. गौरव के पिता रघुराज पुत्र पातीराम ने बताया कि गांव की एक 15 वर्षीय किशोरी कहीं चली गई थी. लड़की के परिजनों का गौरव पर शक था.

हालांकि उन्होंने गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस गौरव को 3 फरवरी को दोपहर 3 बजे अपने साथ अमापुर कोतवाली ले गयी थी. वहां उसे 7 दिनों तक मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इसके बाद उनके बेटे ने 9 फरवरी को यह कदम उठाया था. बुधवार को उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या के प्रयास का मामला ; कासगंज SHO और IO सस्पेंड, अज्ञात पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- सपा-RLD में दरार से मुश्किल में भीम आर्मी के चंद्रशेखर; क्या जीत पाएंगे नगीना से सांसद का चुनाव?

कासगंज: यूपी के कासगंज में विगत 9 फरवरी को पुलिस अभिरक्षा में युवकने आत्महत्या करने के प्रयास किया था. अलीगढ़ के मेडिकल कालेज में युवक को भर्ती कराया गया था. बुधवार (14 फरवरी) को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सहावर क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन ने युवक की मौत की पुष्टि की है.

कासगंज जिले की अमापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रसलुआ सलेहपुर के रहने वाले गौरव पुत्र रघुराज को लेकर पुलिस ने कहा था कि अमापुर थाने के शौचालय में उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इसके बाद पुलिस युवक को कासगंज जिला अस्पताल ले गयी थी. उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था.

कासगंज में 9 फरवरी को हुआ था बवाल
कासगंज में 9 फरवरी को हुआ था बवाल

पुलिस के अनुसार तब से उसका इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा था. गौरव जाटव के बहनोई मान सिंह ने फोन पर बातचीत में कहा कि बुधवार को गौरव ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. गौरव जाटव की मौत की पुष्टि सहावर क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन ने की.

कासगंज पुलिस ने गौरव जाटव को एक लड़की के अपहरण के आरोप में हिरासत में लिया था. बताया गया कि 9 फरवरी को उसने थाने की टॉयलेट में आत्महत्या की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने उसे उतारा और इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल लेकर गए. युवक की हालत गंभीर थी. जब पुलिस कस्टडी में सुसाइड की कोशिश की बात गौरव जाटव के परिवार और ग्रामीणों को पता चली, तो भीड़ मौके पर जुट गई थी.

इसके बाद भीड़ ने पथराव किया था. इस पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. कासगंज में बवाल बढ़ने के कारण कई थानों का पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को बलप्रयोग कर लोगों को खदेड़ना पड़ा था. काफी देर के बाद हालात पर काबू पाया जा सका था. इस मामले में अमापुर कोतवाली के SHO यतींद्र कुमार और IO गया प्रसाद को पहले ही सस्पेंड किया गया था. गौरव के पिता रघुराज पुत्र पातीराम ने बताया कि गांव की एक 15 वर्षीय किशोरी कहीं चली गई थी. लड़की के परिजनों का गौरव पर शक था.

हालांकि उन्होंने गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस गौरव को 3 फरवरी को दोपहर 3 बजे अपने साथ अमापुर कोतवाली ले गयी थी. वहां उसे 7 दिनों तक मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इसके बाद उनके बेटे ने 9 फरवरी को यह कदम उठाया था. बुधवार को उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या के प्रयास का मामला ; कासगंज SHO और IO सस्पेंड, अज्ञात पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- सपा-RLD में दरार से मुश्किल में भीम आर्मी के चंद्रशेखर; क्या जीत पाएंगे नगीना से सांसद का चुनाव?

Last Updated : Feb 14, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.