नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर में कार शोरूम में फायरिंग की घटना अभी सुलझी भी नहीं थी कि एक और घटना सामने आ गई है. दरअसल, राजौरी गार्डन इलाके में एक युवक ने एक कार डीलर को धमकी भरा पत्र भेज कर 20 लख रुपये एक्सटॉर्शन की मांग की है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रानी बाग निवासी करण ढींगरा के रूप में की गई है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी 8 मई को एक शिकायत के बाद की गई. कार डीलर के मालिक को एक जबरन वसूली पत्र मिला था, जिसमें 20 लाख रुपये की मांग की गई थी. पत्र में भुगतान न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद कार डीलर ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं. पुलिस टीम ने टेक्निकल और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पश्चिम दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने कहा कि शिकायतकर्ता को 7 मई को भी दो फोन कॉल आए थे. फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता को अपनी जान और सामान की देखभाल करने की चेतावनी दी. कार डीलर को फोन करके कहा कि तिलक नगर जैसी घटना आपके यहां भी हो सकती है. इसलिए आप सतर्क रहें और ठीक इसके अगले दिन उसने डिलीवरी बॉय से अपने हाथ से लिखा हुआ धमकी भरा पत्र भेजा, जिसमें 20 लख रुपए की मांग की गई थी.
ये भी पढ़ें : तिलक नगर कार शोरूम फायरिंग केस में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो बंदूकधारी कैमरे में कैद, पुलिस के हाथ अब भी खाली
जांच के दौरान डिलीवरी बॉय की निशानदेही पर, उस स्थान की पहचान की गई, जहां से उसे जबरन वसूली का पत्र मिला था. साथ ही आसपास के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. डीसीपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर, आरोपी करण ढींगरा को रानी बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर ढींगरा ने बताया कि उसने स्थिति का फायदा उठाकर शिकायतकर्ता से पैसे ऐंठने की योजना बनाई थी.
ये भी पढ़ें : जंगपुरा में 63 साल के डॉक्टर का मर्डर, घर में अकेले थे; हत्या की वजह भी आई सामने