ETV Bharat / state

यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद - Man commits suicide in delhi - MAN COMMITS SUICIDE IN DELHI

दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एक 50 वर्षीय बुजुर्ग ने मेट्रो के आगे कुदकर आत्महत्या कर ली. इसके कारण मेट्रो स्टेशन पर सेवाएं थोड़ी देर के लिए प्रभावित रही. इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही हैं.

delhi news
यमुना बैंक स्टेशन पर आत्महत्या (File Photo)
author img

By PTI

Published : Aug 8, 2024, 3:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर गुरुवार को एक यात्री ने ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली. इसके कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर सेवाएं थोड़ी देर के लिए प्रभावित रही. साथ ही यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर बाकी यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. व्यक्ति के पास से बरामद सुसाइड नोट के अनुसार, उसने आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण यह कदम उठाया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन नियंत्रक से एक कॉल आया कि एक व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्ति की पहचान गांधी नगर इलाके के निवासी नवीन के रूप में हुई है. उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने कहा है कि किसी ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर नहीं किया.

अधिकारी ने बताया कि वह स्वास्थ्य और वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा था. उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस घटना के कारण ब्लू लाइन पर राजीव चौक और वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवाएं 15 मिनट तक बाधित रहीं. बता दें कि ब्लू लाइन द्वारका को वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है.

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर गुरुवार को एक यात्री ने ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली. इसके कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर सेवाएं थोड़ी देर के लिए प्रभावित रही. साथ ही यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर बाकी यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. व्यक्ति के पास से बरामद सुसाइड नोट के अनुसार, उसने आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण यह कदम उठाया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन नियंत्रक से एक कॉल आया कि एक व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्ति की पहचान गांधी नगर इलाके के निवासी नवीन के रूप में हुई है. उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने कहा है कि किसी ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर नहीं किया.

अधिकारी ने बताया कि वह स्वास्थ्य और वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा था. उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस घटना के कारण ब्लू लाइन पर राजीव चौक और वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवाएं 15 मिनट तक बाधित रहीं. बता दें कि ब्लू लाइन द्वारका को वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है.

ये भी पढ़ें: घंटे भर बाधित रही दिल्ली मेट्रो येलो लाइन की सेवाएं, जानें क्या रही वजह

ये भी पढ़ें: 12 हजार जवानों का पहरा, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, जानिए स्वतंत्रता दिवस से पहले कितना तगड़ा है दिल्ली मेट्रो का सुरक्षा घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.