ETV Bharat / state

Delhi: हाई-वोल्टेज पोल पर चढ़ा व्यक्ति, पुलिस और अग्निशामक दल की तत्परता से बची जान - MAN CLIMBS IN ELECTRICITY POLEDELHI

-पूर्वी दिल्ली में एक युवक हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक पोल पर जा चढ़ा -युवक को उतारने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2024, 2:08 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के यमुना खादर इलाके में एक युवक के हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ यशवंत सिंह मीणा ने बताया कि सुबह 10:30 बजे उन्हें एक व्यक्ति के गीता कॉलोनी यमुना खादर में हाई टेंशन तार के खंभे पर चढ़ने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर फायर टेंडर की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया. फायर सर्विस की टीम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए सुरक्षा के सभी उपायों को ध्यान में रखते हुए युवक को सुरक्षित उतारा.

पुलिस को युवक ने बताई अपनी डिमां: युवक ने हाईवोल्टेज खंभे पर चढ़कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश से पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर बातचीत करने की मांग की. यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक कौन था, क्योंकि वह अपने बयान बार-बार बदलता रहा. दमकल अधिकारियों ने कहा कि उनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है.

हाई-वोल्टेज पोल पर चढ़ा व्यक्ति (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान मॉडल के ऊपर गिरा लोहे का भारी खंभा, मौत

यह घटना पुलिस और फायर सर्विस के लिए एक चुनौती बन गई, लेकिन समय रहते प्रयासों के जरिए युवक को सुरक्षित तरीके से नीचे उतार लिया गया. यह घटना कई सवाल उठाती है, विशेषकर यह कि एक व्यक्ति इस तरह के खतरनाक कदम उठाने पर क्यों मजबूर हुआ.

गौरतलब है कि, यह इस तरह की घटनाएं न केवल जीवन में खतरा लाती हैं, बल्कि शहर में सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं के प्रबंधन पर भी सवाल उठाती हैं. इसे देखते हुए यह जरूरी है कि संबंधित ब्लॉकों में जन जागरूकता बढ़ाई जाए ताकि लोग इस तरह के जोखिम भरे कार्यों से बच सकें और अपनी समस्याओं का समाधान सुरक्षित एवं उचित तरीकों से करें.

यह भी पढ़ें- नोएडाः बिजली का खंभा लगाने के दौरान करंट लगने से सात लोग झुलसे, एक की मौत

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के यमुना खादर इलाके में एक युवक के हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ यशवंत सिंह मीणा ने बताया कि सुबह 10:30 बजे उन्हें एक व्यक्ति के गीता कॉलोनी यमुना खादर में हाई टेंशन तार के खंभे पर चढ़ने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर फायर टेंडर की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया. फायर सर्विस की टीम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए सुरक्षा के सभी उपायों को ध्यान में रखते हुए युवक को सुरक्षित उतारा.

पुलिस को युवक ने बताई अपनी डिमां: युवक ने हाईवोल्टेज खंभे पर चढ़कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश से पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर बातचीत करने की मांग की. यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक कौन था, क्योंकि वह अपने बयान बार-बार बदलता रहा. दमकल अधिकारियों ने कहा कि उनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है.

हाई-वोल्टेज पोल पर चढ़ा व्यक्ति (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान मॉडल के ऊपर गिरा लोहे का भारी खंभा, मौत

यह घटना पुलिस और फायर सर्विस के लिए एक चुनौती बन गई, लेकिन समय रहते प्रयासों के जरिए युवक को सुरक्षित तरीके से नीचे उतार लिया गया. यह घटना कई सवाल उठाती है, विशेषकर यह कि एक व्यक्ति इस तरह के खतरनाक कदम उठाने पर क्यों मजबूर हुआ.

गौरतलब है कि, यह इस तरह की घटनाएं न केवल जीवन में खतरा लाती हैं, बल्कि शहर में सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं के प्रबंधन पर भी सवाल उठाती हैं. इसे देखते हुए यह जरूरी है कि संबंधित ब्लॉकों में जन जागरूकता बढ़ाई जाए ताकि लोग इस तरह के जोखिम भरे कार्यों से बच सकें और अपनी समस्याओं का समाधान सुरक्षित एवं उचित तरीकों से करें.

यह भी पढ़ें- नोएडाः बिजली का खंभा लगाने के दौरान करंट लगने से सात लोग झुलसे, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.