बालोतरा. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बाड़मेर पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी ने फेसबुक पर रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम की आईडी से भाटी को धमकी दी थी.
आरोपी बालोतरा से गिरफ्तार : जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि रविन्द्र सिंह भाटी, विधायक शिव को फेसबुक पर रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट की गई थी. इसकी सूचना मिलने के बाद जिला नोडल अधिकारी और जिला सोशल मीडिया सेल ने पोस्ट वायरल करने वाले युवक की जानकारी जुटाई. इसमें पाया गया कि मगाराम निवासी सारणो का तला, आडेल पुलिस थाना रागेश्वरी की ओर से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पोस्ट वायरल की गई थी. इस पर बालोतरा पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मगाराम को दस्तयाब किया. पूछताछ कर मगाराम को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी ने पूछताछ में किए कई खुलासे : आरोपी मगाराम ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. उसने बताया कि उसके पास फेसबुक व इस्टाग्राम की तीन आईडी है. एक मगाराम 04, दूसरी रोहित गोदारा कपुरीसर और तीसरी मुकेश उर्फ मगाराम 123 के नाम से आईडी बना रखी है. 27 अप्रैल शाम को घर से बालोतरा जाने के लिए बस से रवाना हुआ. इस दौरान एक समाचर चैनल की आईडी से किए गए पोस्ट पर धमकी भरा कमेंट किया था. इसके बाद दो-तीन घंटे के भीतर ही यह मीडिया पर खबर आई. इसके बाद उसने सारे कमेंट हटा कर दिए. साथ ही रोहीत गोदारा कपुरीसर वाली आईडी को भी डिलीट कर दिया.
रविंद्र सिंह भाटी को उस वक्त धमकी दी गई, जब वो अपने समर्थकों के साथ बालोतरा एसपी ऑफिस के आगे मतदान दिवस के दिन हुई घटनाओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान फेसबुक पर एक अकाउंट पर लाइव चल रहे भाटी के प्रदर्शन के दौरान कमेंट में रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम की आईडी से जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस धमकी के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, अब बाड़मेर पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी को बालोतरा से धर दबोचा है.