जयपुर. जयपुर ग्रामीण जिले के फुलेरा कस्बे में नशे के बढ़ते अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा जब्त कर महिला पुरुष को गिरफ्तार किया है. फुलेरा थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि फुलेरा कस्बे में अवैध सूखे नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी.
ऐसे में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी करते हुए जोबनेर रोड स्थित सांसी बस्ती में एक मकान से 14.360 मिली ग्राम स्मैक, 508 ग्राम गांजा और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के 3 लाख 50 हजार रुपए जब्त कर महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आरोपी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आरोपी 200 से 300 रुपए में अवैध मादक पदार्थ बेचते थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सांभरलेक थानाधिकारी राजेश वर्मा को सौंप दी है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार महिला और पुरुष से पूछताछ में जुटी है, जहां पुलिस को इस अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त कई लोगों की जानकारी मिल सकती है.
पढ़ें: बाड़मेर पुलिस ने 20 आरोपियों को दबोचा, भारी मात्रा में मादक पदार्थ, शराब और वाहन जब्त
लंबे समय से मिल रही थी नशे की शिकायतें: फुलेरा कस्बे में पुलिस को लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और इससे जुड़े कारोबार की लगातार शिकायती मिल रही थी. ऐसे में फुलेरा थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीमों का गठन कर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की. जहां पुलिस को स्मैक, गांजे और बिक्री के 3 लाख 50 हजार रुपए के साथ ही स्मैक पीने के 1 हजार सिल्वर पेपर, 2 हजार प्लास्टिक की थैलियां जब्त किया है. पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी है.