धनबादः लंबे समय के बाद शहर के सदर अस्पताल में कुपोषण उपचार केंद्र की शुरुआत की गई. विधायक राज सिन्हा ने फीता काटकर कुपोषण उपचार केंद्र का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन और सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजकुमार सिंह सिंह समेत अन्य डॉक्टर मौके पर मौजूद रहे. कुपोषण उपचार केंद्र खोलने की मांग विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा में उठाई थी. हालांकि सरकार के द्वारा सदन में कहा गया था कि यह मामला प्रक्रिया में है. सरकार ने धनबाद में बहुत जल्द कुपोषण केंद्र शुरू करने का आश्वासन दिया था.
सदर अस्पताल में बने कुपोषण उपचार केंद्र में कुल 10 बेड हैं. कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए जहां भर्ती किया जाएगा, इसके साथ ही डॉक्टर बेहतर तरीके से ना सिर्फ इलाज करेंगे बल्कि उनकी देखभाल भी होगी. अलग से किचन बनाया गया है. जहां कुपोषित बच्चों का भोजन तैयार किया जाएगा. पोषक आहार कुपोषित बच्चों को दिया जाएगा. खेल के लिए भी व्यवस्था की गई है. जहां कुपोषित बच्चे खेल सकेंगे, ताकि उनका अच्छी तरह से शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. वह एक आम बच्चों की तरह जीवन में आगे बढ़े. इसकी पूरी तैयारी कुपोषण उपचार केंद्र में की गई है.
वहीं धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि काफी अर्से से धनबाद में कुपोषित बच्चों का इलाज नहीं हो पा रहा था. जिसको लेकर उनके द्वारा विधानसभा में भी आवाज उठाई गयी थी. सरकार ने जिस पर संज्ञान लेते हुए फंड मुहैया करवाया. उन्होंने धनबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसको लेकर बधाई भी दी है.
ये भी पढ़ेंः